Saturday, July 27, 2024
Homeबिज़नेसRealme का फ्लैगशिप पावरफुल स्मार्टफोन लॉन्च, हैरान कर देंगे फीचर्स और कीमत

Realme का फ्लैगशिप पावरफुल स्मार्टफोन लॉन्च, हैरान कर देंगे फीचर्स और कीमत

Realme GT 5 Pro : Realme का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन Realme GT5 Pro लॉन्च कर दिया गया है। इस स्मार्टफोन में Qualcomm का सबसे पावरफुल प्रोसेसर Snapdragon 8 Gen 3 दिया गया है और 100W वायर्ड चार्जिंग वाली 5,400mAh बैटरी मिलती है। लॉन्च हुआ नया फोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SoC, ट्रिपल रियर कैमरे, एक बड़े OLED डिस्प्ले, एंड्रॉइड 14 जैसे कई दमदार फीचर्स के साथ आता है। Realme GT 5 Pro JD.com और Tmall जैसी लोकप्रिय चीनी ई-कॉमर्स वेबसाइटों पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध था। फोन को प्री-ऑर्डर करने वालों के लिए मुफ्त Realme बड्स क्लासिक वेरिएंट 2 के साथ थोड़ी कम कीमत पर पेश किया जा रहा है। बिक्री 14 दिसंबर से शुरू होने वाली है।

अपनी हथेलियों से कर सकेंगे अनलॉक

रियलमी नए डिवाइस में वनप्लस के फ्लैगशिप फोन OnePlus 12 जैसे कई कैमरा अपग्रेड्स लेकर आया है। इस फोन के कैमरा सेटअप में 50MP 3x पेरीस्कोप सेंसर के जरिए बेहतर जूम क्षमता दी गई है और फ्लैगशिप IMX890 कैमरा लेंस दिया गया है। फोन में खास पाम अनलॉक फीचर के साथ 32MP सेल्फी कैमरा मिलता है। डिस्प्ले ऑफ होने पर यूजर्स केवल अपनी हथेली को फोन के पास लाकर इसे अनलॉक कर पाएंगे ।

Realme GT 5 Pro की वेरिएंट कीमत

16GB + 256GB वेरिएंट मॉडल की मूल कीमत 3,699 युआन (लगभग 43,379 रुपये) है, लेकिन यह सीमित समय के लिए 3,598 युआन (लगभग 42,194 रुपये) की प्रारंभिक कीमत पर उपलब्ध है। 16GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले Realme GT 5 Pro की कीमत 3,999 युआन (लगभग 46,800 रुपये) है।

Realme GT 5 Pro की स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

वेरिएंट की शुरुआती कीमत 3,898 युआन (लगभग 45,700 रुपये) है। वहीं 16GB रैम और 1TB स्टोरेज वाले टॉप-एंड मॉडल की कीमत 4,299 युआन (लगभग 50,400 रुपये) है, जो प्री-ऑर्डर के लिए 4,198 युआन (लगभग 49,000 रुपये) में उपलब्ध होगा। Realme GT 5 Pro में 6.78-इंच AMOLED डिस्प्ले होगा जिसका रेजोल्यूशन 2780×1264 पिक्सल, 144Hz रिफ्रेश रेट का एडेप्टिव रिफ्रेश रेट और 4,500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस होगी। इसमें टॉप सेंटर पर एक पंच-होल कटआउट है, जिसमें सेल्फी कैमरा है। स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SoC चिपसेट के साथ आता है।

8MP Sony IMX355 अल्ट्रा-वाइड कैमरा

स्मार्टफोन 16GB तक LPDDR5X रैम और 1TB तक UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आता है। स्मार्टफोन में 5,400mAh की बैटरी है जो 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट का इस्तेमाल किया गया है। Realme GT 5 Pro में पीछे की तरफ तीन कैमरे हैं जहां प्राइमरी सेंसर 50MP Sony LYT-808 सेंसर है जो OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन) को सपोर्ट करता है । यह 3x ऑप्टिकल ज़ूम और 120x हाइब्रिड ज़ूम के साथ एक सेकेंडरी 50MP Sony IMX890 पेरिस्कोपिक टेलीफोटो सेंसर और तीसरा 8MP Sony IMX355 अल्ट्रा-वाइड कैमरा के साथ जुड़ा हुआ है।फ्रंट कैमरा 32MP का है। Realme GT 5 Pro Realme की UI 5.0 स्किन के साथ Android 14 चलाता है। स्मार्टफोन एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और एआई जेस्चर अनलॉकिंग है जहां यूजर अपने फोन को अपनी हथेलियों से अनलॉक कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments