सेंसेक्स शुक्रवार के दिन 55 अंकों की तेजी के साथ 62327 के स्तर पर, निफ्टी 44 अंकों की मजबूती के साथ 18528 के लेवल पर खुला। शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 16 पैसे बढ़कर 81.54 पर पहुंच गया।हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बाजार में गिरावट दिख रही है। शुक्रवार के दिन बाजार में लाल निशान पर सपाट शुरुआत हुई। फिलहाल सेंसेक्स 73.69 अंकों की गिरावट के साथ 62,221.38 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी 18,463.35 अंकों के लेवल पर ट्रेड कर रहा है। इससे पहले सिंगापुर एक्सचेंज का निफ्टी वायदा 40.5 अंक या 0.22 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,627.50 पर कारोबार करता दिखा इससे दलाल स्ट्रीट में शुक्रवार को लाल निशान पर कारोबार के संकेत पहले ही मिल गए थे। सेंसेक्स शुक्रवार के दिन 55 अंकों की तेजी के साथ 62327 के स्तर पर, निफ्टी 44 अंकों की मजबूती के साथ 18528 के लेवल पर जबकि बैंक निफ्टी 117 अंकों की उछाल के साथ 43192 अंकों के लेवल पर ओपन हुआ। इससे पहले, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने गुरुवार को शुद्ध रूप से 1,232 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। हालांकि, घरेलू निवेशकों ने 236 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 16 पैसे बढ़कर 81.54 पर पहुंच गया। इंटर बैंक फॉरेन एक्सचेंज में घरेलू इकाई डॉलर के मुकाबले 81.69 पर खुली, फिर अपने पिछले बंद भाव से 16 पैसे की वृद्धि दर्ज करते हुए 81.54 पर पहुंच गई। गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 23 पैसे की मजबूती के साथ 81.70 पर बंद हुआ। विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि फेडरल ओपन मार्केट कमेटी के मिनटों के बाद अमेरिकी मुद्रा अपने ऊंचे स्तर से नरम पड़ी है। डॉलर सूचकांक जो छह मुद्राओं के बास्केट की तुलना में 0.23 प्रतिशत गिरकर 105.82 पर आ गया। इसके अलावा, कच्चे तेल की स्थिर कीमत भी निवेशकों की भावनाओं को प्रभावित कर रही है।
गिरावट के साथ खुले शेयर बाजार..
Contact Us
Owner Name: