Home मनोरंजन फिल्म आदिपुरूष के डायलॉग को रामायण के लक्ष्मण ने बताया शर्मनाक

फिल्म आदिपुरूष के डायलॉग को रामायण के लक्ष्मण ने बताया शर्मनाक

0

Adipurush: आदिपुरुष फिल्म शुक्रवार को रिलीज हो गई है। इस मुख्य रूप किरदार निभाने कलाकार प्रभास और कृति सेनन है । फैंस को इस फिल्स से जितनी उम्मीद थी उसके अनुसार ये फिल्म खरी नहीं उतरी। फिल्म में कुछ ऐसे डायलॉग है, जिसे लोगों ने नाराजगी जाहिर की है। इस वजह से फिल्म के मेकर्स को ट्रोल किया जा रहा है। रामायण में लक्ष्मण किरदार निभाने वाले सुनील लहरी ने इस तरह के डायलॉग को शर्मनाक बताया।

फिल्म को निगेटिव रिव्यूज मिले

आदिपुरुष फिल्म रामायण परआधारित है। इस फिल्मसे काफी उम्मीदें थीं लेकिन रिलीज के बाद यह उस पर खरी नहीं उतरी। फिल्म को निगेटिव रिव्यूज बहुत मिले हैं। ट्विटर पर फिल्म के डायलॉग के स्क्रीन शॉट वायरल हो गए हैं। फिल्म के ऐसे कई डायलॉग हैं जिन पर दर्शकों ने गुस्सा जाहिर किया है। रामानंदसागर निर्देशित ‘रामायण‘ में लक्ष्मण का किरदार करने वाले सुनील लहरी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

हनुमान का बोला हुआ डायलॉग जलेगी भी तेरी बाप की

सुनील ने एक पोस्टर शेयर किया जिस पर फिल्म के कई डायलॉग लिखे हैं। इनमें हनुमान का बोला हुआ डायलॉग ‘कपड़ा तेरे बाप का, तेल तेरे बाप का, जलेगी भी तेरी बाप की‘ लिखाहै। इसके अलावा रावण के भी डायलॉग हैं। सुनील लहरी ने कहा कि इस तरह की भाषा शर्मनाक है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘कहते हैं फिल्म आदिपुरुष रामायण को ध्यान में रखकर बनाई गई है।अगर यह सच है तो इस तरह की भाषा का प्रयोग बहुत शर्मनाक है। सुनील की बात से सहमत यूजर्स ने कहा कि बॉलीवुड और इन लोगों ने धर्म और आस्था को मजाक बनाकर रख दिया है। जय सियाराम।

फिल्म के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर कोआकर सफाई देनी पड़ी। उन्होंने कहा कि दर्शकों कोआसानी से समझ में आ जाए इसलिए इस तरह के डायलॉग रखे गए हैं

Exit mobile version