शाह रुख खान की मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्म जवान बनाने के बाद साउथ सिनेमा के दिग्गज फिल्ममेकर एटली ने वरुण धवन के साथ बेबी जॉन को लेकर दांव खेला। इस मूवी को लेकर फैंस को काफी उम्मीदें थीं। लेकिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन के मामले में बेबी जॉन बुरी तरह फेल रही।
अब मेकर्स ने इस पिल्म को ओटीटी पर रिलीज कर दिया है। ऐसे में अब तक जिन्होंने भी बेबी जॉन को नहीं देखा तो अब वह घर बैठे इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस एक्शन थ्रिलर का मजा ले सकते हैं।
ओटीटी पर कहां रिलीज हुई बेबी जॉन
अमूमन देखा जाता है कि जो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी परफॉर्मेंस देती है, उसे 40-50 दिनों के भीतर ओटीटी पर रिलीज कर दिया जाता है। लेकिन फ्लॉप फिल्मों के लिए ये समय सीमा घटा दी जाती है। बेबी जॉन एक असफल फिल्म रही है, पर इसकी ओटीटी रिलीज के लिए दर्शकों का लंबा इंतजार करना पड़ा है। 25 दिसंबर 2024 को थिएटर्स में रिलीज होने वाली बेबी जॉन को अब करीब दो महीने के बाद 19 फरवरी यानी आज से ऑनलाइन रिलीज कर दिया गया है।
दरअसल मंगलवार देर रात मेकर्स की तरफ से इसकी ओटीटी रिलीज का एलान किया गया। मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर बेबी जॉन को स्ट्रीम किया गया है। बेबी जॉन की ओटीटी रिलीज को लेकर 18 फरवरी को वरुण धवन, वामिका गब्बी और कीर्ति सुरेश का एक स्पेशल वीडियो प्राइम वीडियो ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया था।
जिसके जरिए इसकी ओटीटी रिलीज की घोषणा की गई। बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरने वाली बेबी जॉन ओटीटी पर क्या कमाल दिखाएगी, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा। बता दें कि ये फिल्म साउथ सुपरस्टार थलापति विजय की सुपरहिट फिल्म टिहरी का हिंदी रीमेक है।
बेबी जॉन की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट
निर्देशक कलिश और निर्माता एटली की बेबी जॉन को लेकर ये कयास लगाए जा रहे थे कि बॉक्स ऑफिस पर ये मूवी धमाकेदार प्रदर्शन करेगी। लेकिन कमाई के मामले में वरुण धवन स्टारर ये एक्शन थ्रिलर फिसड्डी रही।
गौर किया जाए बेबी जॉन के नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तरफ तो इस मूवी ने कुल 36 करोड़ का कारोबार किया था। जबकि दूसरी तरफ फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 56 करोड़ के आस-पास रहा था। माना जाता है कि ये बेबी जॉन अपना बजट भी नहीं निकाल पाई थी।