तमाम साफ-सफाई और रख-रखाव के बावजूद घर की कुछ चीजों में जंग लग ही जाता है. लोहे की चीजों में जंग लगना आम बात है, ये तो आपने भी देखा ही होगा। और इसका सबसे बड़ा कारण होता है नमी या लोहे की उस चीज पर लगातार पानी का पड़ना। दरअसल, अगर किसी लोहे की चीज पर लगातार पानी पड़े तो उसमें जंग लग ही जाता है। कई बार घर की अलग-अलग जगहों पर लगे स्क्रू में भी जंग लग जाता है. और कई कोशिशों के बाद भी जंग लगा स्क्रू खुलने का नाम नहीं लेता है. जिसकी वजह से बहुत दिक्कत होती है। ऐसे में आप कुछ टिप्स फॉलो करके जंग लगे नट या स्क्रू को चुटकियों में खोल सकते हैं. तो आइए जानते हैं जंग लगे नट या स्क्रू को खोलने के कुछ आसान तरीकों के बारे में…
केरोसीन तेल का करें इस्तेमाल
जंग लगे स्क्रू को खोलने के लिए आप कैरोसीन ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए 2 चम्मच मिट्टी के तेल को स्क्रू पर डालकर छोड़ दें. अब कुछ समय बाद स्क्रू ड्राइवर से घुमाने पर स्क्रू तुरंत खुल जाएगा और स्क्रू खोलने के लिए आपको ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.
ताड़पीन का तेल करें इस्तेमाल
वैसे तो ताड़पीन के तेल के बहुत उपयोग हैं। ताड़पीन के तेल पैंट और कलर को छुटाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इससे जंग के चलते जाम हुई चीज़ो, उपकरणों और स्क्रू पर डालकर उन्हें फ्री करने का काम भी किया जाता है। इस ताड़पीन तेल से कोई भी लोहे की जंग लगी चीज़ अपनी पकड़ छोड़कर आसानी से खुल जाती है। कुछ देर बाद तेल पेंच के अंदर तक पहुंच जाता है, जिससे स्क्रू आसानी से खुल जाते हैं।
सरसों तेल का करें उपयोग
जंग लगने पर आप सरसों के तेल की मदद से भी स्क्रू को खोल सकते हैं. इसके लिए सरसों के तेल में रूई भिगोकर स्क्रू पर लगा दें. अब कुछ समय बाद स्क्रू ड्राइवर से स्क्रू खोलने की कोशिश करें और बीच-बीच में स्क्रू पर सरसों का तेल लगाते रहें. ऐसा करने से स्क्रू आसानी से खुल जाएगा.
बेकिंग सोडा का करें इस्तेमाल
बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करके भी आप जंग लगे स्क्रू को आसानी से खोल सकते हैं. इसके लिए 1 कप पानी में 2 चम्मच बेकिंग सोडा मिक्स करें और इस घोल को स्क्रू पर स्प्रे कर दें. अब 1 घंटे बाद स्क्रू ड्राइवर से खोलने पर स्क्रू तुरंत खुल जाएगा. वहीं बेकिंग सोडा की जगह आप हाईड्रोजन पेरॉक्साइड का भी यूज कर सकते हैं.
ये गलतियां करने से बचें
जंग लगे स्क्रू को खोलने के लिए कुछ लोग चम्मच, सिक्का या चाकू का इस्तेमाल करते हैं. मगर इससे आपको चोट लगने के साथ-साथ स्क्रू खोलने में भी परेशानी आने लगती है. इसलिए स्क्रू खोलने के लिए स्क्रू डाइवर का ही इस्तेमाल करें. साथ ही स्क्रू खोलते समय हाथों में ग्लव्स पहनना न भूलें।