Thursday, April 18, 2024
Homeलाइफस्टाइलFootwear for Men: पार्टी में दिखना है स्टाइलिश तो इन फुटवियर्स स्टाइलिंग...

Footwear for Men: पार्टी में दिखना है स्टाइलिश तो इन फुटवियर्स स्टाइलिंग रूल्स को करें फॉलो..

Footwear for Men: इमेजिन करिए की आप किसी क्लाइंट मीटिंग में जा रहे हैं और आपने फॉर्मल पैंट के साथ लाल स्नीकर्स पहने हुए हैं। तो वहीं नैरो रिप्ड जींस के साथ ब्लैक फॉर्मल शूज़…सोचकर ही अजीब लगा ना, तो ये कॉम्बिनेशन देखने में कितना खराब लगेगा इसका तो आप अंदाजा लगा ही सकते हैं। लुक को स्टाइलिश और कंप्लीट बनाने के लिए सिर्फ कपड़ों का चुनाव कर लेना ही काफी नहीं, आपको फुटवेयर्स पर भी फोकस करना होगा।

शूज अधिकतर लोग पहनना पसंद करते हैं। क्योंकि जूते फैशनेबल बनाने का काम करते हैं। मगर आपको शूज में परफेक्ट लुक पाने के लिए उनको सही तरीके से पहनना होगा। इसके लिए फुटवियर्स स्टाइलिंग रूल्स बनाए गए हैं जिनको फॉलो करने से बात बन जाएगी।

शूज की क्वालिटी को न करें नजरअंदाज

यह बताने की आवश्यकता नहीं है कि जूते पहनना कितना महत्वपूर्ण है। ये हमारे पैरों के लिए जरूरी हैं। स्नीकर्स, लोफर्स, ऑक्सफोर्ड या हो किसी भी स्टाइल के शूज उसकी गुणवत्ता के साथ समझौता नहीं करें।आप जूते चुनते वक्त इस बात का ख्याल रखें कि कैसे शूज चुन रहे हैं। अगर आप क्वालिटी शूज पर पैसे खर्च करेंगे तो वे शूज लंबे समय तक टिकेंगे और देखने में भी सही लगेंगे। हमेशा एक बात याद रखें- क्वालिटी शूज पर पैसा निवेश करना फायदे का सौदा होता है। इस बात को जान लें।

जैसे- कई लोग दाम देखकर शूज खरीदते हैं। उस वक्त वे शूज के मैटेरियल्स व अन्य बात को भूल जाते हैं, उन्हें सिर्फ और सिर्फ प्राइज दिखते हैं। इस चक्कर में उनके सस्ते शूज पैरों की त्वचा को खराब करने के साथ-साथ जल्दी फट या कट जाते हैं। जबकि, सही क्वालिटी के जूते खरीदने पर लंबे समय तक चलते हैं।

अलग-अलग स्टाइल के शूज रखें

अगर जूते के मामले में खुद को आगे रखना पसंद करते हैं तो अलग-अलग स्टाइल के शूज अपने वार्डरोब में रखें। क्योंकि किसी भी शूज को किसी भी ड्रेस के साथ नहीं पहन सकते हैं। इसके लिए शूज मैचिंग टिप्स जानें। इसलिए कुछ अलग-अलग शूज जरूर रखें।

1.लोफर्स (Loafers)
2.स्नीकर्स (Sneakers)
3.फॉर्मल शूज (Formal Shoes)

आपको कम से कम ऐसे तीन प्रकार के जूते अपने लिए खरीद लेने चाहिए। इसके साथ ही इस बात को ध्यान रखें कि कैसे शूज को किस तरह की ड्रेस के साथ पहनना है।

बॉटम वियर को नीचे से फोल्ड करना सीखें

अगर आपने जूते अच्छे खरीद लिए और मैचिंग के साथ पहन लिए तब बारी आती है- बॉटम वियर को नीचे से फोल्ड करने की। अगर यहां पर गलती कर दी तो आपके शूज अच्छी तरह दिखाई नहीं देंगे। इसलिए बॉटम वियर (पैंट, जींस, चिनोज आदि) को नीचे से फोल्ड करना जान लें।

अगर उनको नीचे से मोड़ने की जरूरत है तभी मोड़ें, अन्यथा वैसे ही छोड़ दें। क्योंकि कई लोग जबरन नीचे से मोड़कर पहनना पसंद करते हैं। जबकि उसकी जरूरत ही नहीं होती है। इसलिए आप इस बात का भी ध्यान रखें।

मोजे की परफेक्ट मैचिंग

परफेक्ट मैचिंग का मतलब, एकदम परफेक्ट होता है। मगर हम लोग किसी भी तरह के शूज के साथ कैसे सॉक्स भी पहनकर चले जाते हैं। हालांकि, पहनने में भले अच्छा लगे लेकिन देखने में बिल्कुल अच्छा नहीं लगता है। ऐसी गलती करने वाले एक नहीं कई हैं।

अगर आप मोजे और जूतों की सही तरीके से मैचिंग करना जानते हैं तो अच्छी बात है। अगर नहीं जानते हैं तो यहां पर शूज और सॉक्स मैचिंग टिप्स पढ़ सकते हैं। इसके लिए आपको मोजों के प्रकार के बारे में पता होना चाहिए।

  1. काला, भूरा और बेज

न्यूट्रल कलर सेफ एंड बेस्ट ऑप्शन्स होते हैं। ब्लैक, ब्राउन और बेज ऐसे कलर हैं जो लगभग हर एक आउटफिटस के साथ परफेक्टली मैच हो जाते हैं और अच्छे भी लगते हैं। ब्राउन और बेज फैमिली में शामिल रेड, ऑरेंज और येलो जैसे कलर के फुटवेयर्स भी फॉर्मल वेयर्स के साथ जंचते हैं। ब्लैक तो एवरग्रीन कलर है जिसे आप ज्यादातर आउटफिट के साथ मैच कर सकते हैं। 

  1. बोल्ड ब्लू 

इलेक्ट्रिक ब्लू कलर के जूते…सोचकर शायद अच्छा न लगे, लेकिन सही आउटफिट और कॉन्फिडेंस के साथ आप बहुत आराम से अपने लुक को स्टाइलिश बना सकते हैं। ब्लू अब नया ब्लैक बन चुका है। बर्थडे पार्टी हो, क्लबिंग नाइट, या दोस्तों के साथ देर शाम कॉफी पर मिलने जैसे मौकों पर कैज़ुअल लुक के लिए इस कलर के फुटवेयर्स चुनें। 

  1. ग्रे एंड व्हाइट शूज

ग्रे और व्हाइट के कॉम्बिनेशन वाला शूज भी अच्छी च्वॉइस है चिनोज़, जॉगर्स या डेनिम और पोलो या प्रिंटेड टी-शर्ट के साथ पहनने के लिए।

  1. मस्टर्ड शेड पसंद करने वालों के लिए मॉन्क स्ट्रैप शूज़

अगर आप फॉर्मल और कैजुअल के बीच किसी चीज़ की तलाश में हैं, तो मॉन्क स्ट्रैप शूज़ सही चुनाव होगा। सबसे अलग दिखने के लिए मस्टर्ड या जेंटल लाइम जैसा डिफरेंट और ट्रेंडी कलर चुनें। अट्रैक्टिव लुक के लिए मॉन्क स्ट्रैप शूज़ को टैन और व्हाइट जैसे न्यूट्रल आउटफिट के साथ मैच करें।

  1. सुनहरे रंग के जूते

सुनहरे रंग के जूते नॉर्मल लोगों के लिए नहीं हैं! जिन लोगों को मैटेलिक पसंद है, उनके लिए गोल्ड स्नीकर्स, ड्रेस शूज़ या ट्रेडिशनल जूती सबसे अच्छा ऑप्शन है। श साबित होगा। चाहे आप आधुनिक पॉप या विंटेज अनुभव चाहते हों, सुनेहेरे रंग के जूते आपको खुद को अभिव्यक्त करने में मदद करेंगे और आपके पोषक को रॉयल्टी का बढ़ावा देंगे। हालांकि यह आश्चर्यजनक लग सकता है, धातु के रंग के जूते प्रभावित करने वालों और मशहूर हस्तियों के लिए लोकप्रिय जूतों के रूप में उभरे हैं।

डेनिम के साथ फुटवेयर्स के इन ऑप्शन्स को करें ट्राय

  1. सफेद स्नीकर्स

सफ़ेद स्नीकर्स, बूटकट को छोड़कर किसी भी डेनिम के साथ अच्छे लगते हैं। चाहे अपने दोस्तों के साथ नाइट आउट की प्लानिंग कर रहे हों या कलीग्स के साथ मीटिंग की। यहां तक कि स्नीकर्स को कलरफुल जीन्स के साथ पेयर किया जा सकता है।

  1. लेदर लोफर्स

अगर आपको स्टाइलिश और कंफर्टेबल लुक चाहिए, तो जीन्स के साथ लेदर लोफर्स एक अच्छा ऑप्शन है। पेनी या हॉर्स-बिट से लेकर एस्पैड्रिल या टैसेल तक इसमें कई सारे स्टाइल हैं। लोफर के रंग या पैटर्न जो भी हो, ऐसे जीन्स चुनें जो क्रॉप, टेपर्ड या पिनरोल हों। जब लोफर्स पहनने की सोच रहे हैं, तो डेनिम के साथ बेसिक कॉटन टी-शर्ट, एक लेदर बेल्ट कैरी करना काफी रहेगा।

  1. एंकल बूट्स

एक टिकाऊ, कंफर्टेबल और फुल-प्रूफ डैपर कॉम्बिनेशन! नो डाउट जीन्स के साथ एंकल बूट्स सुपर-डुपर मैच है। टैन या ब्लैक कलर ऐसे ऑप्शन्स हैं जिन्हें आप किसी भी आउटफिट्स के साथ पेयर कर सकते हैं। एंकल बूट्स के साथ जीन्स पहनते समय, क्लासिक पोलो या शॉर्ट-स्लीव बटन-अप शर्ट ही पहनें। इससे आप स्मार्ट और क्लासी दिखेंगे।

  1. कोल्हापुरी

चमड़े की कोल्हापुरी चप्पलें एक बार फिर से ट्रेंड में आ चुकी हैं। जो न सिर्फ एक स्टाइल स्टेटमेंट बनाते हैं बल्कि ये लंबे समय तक चलते भी हैं। कई लोगों को ये भी लगता है कि कोल्हापुरी, बुजुर्गों का फुटवेयर है, तो ऐसा भी नहीं है। इसे किसी भी उम्र के लोग पहन सकते हैं। अगर आप टहलने जा रहे हैं या शाम को आसपास कहीं आउटिंग करने तो डेनिम के साथ कोल्हापुरी पहनें। 

  1. ब्रोग्स

ब्रोग्स को जरूरी नहीं कि आप सिर्फ प्रोफेशनल लुक के लिए ही कैरी करें इसे आप डेनिम के साथ भी पेयर कर सकते हैं कूल एंड क्लासी लुक के लिए। ब्राउन और ब्लैक कलर के ब्रोग्स सबसे ज्यादा पसंद किए जाते हैं। लेकिन जरा हटके दिखने के लिए आप इसमें दूसरे कलर भी ट्राय कर सकते हैं। नेवी ब्लू, बॉटल ग्रीन, ब्लैक और क्लासिक कट्स जैसे डार्क शेड्स नैरो फिटेड जीन्स के साथ पहनें। 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments