Tuesday, December 12, 2023
Homeलाइफस्टाइलIRCTC दे रहा सस्ते में कश्मीर की हसीन वादियां घूमने का शानदार...

IRCTC दे रहा सस्ते में कश्मीर की हसीन वादियां घूमने का शानदार मौका, जानें पूरी डीटेल्‍स

IRCTC Kashmir Tour Package : गर्मी में अगर आप अपनी फैमिली के साथ किसी ठंडी जगह पर घूमने का प्लान बना रहे हैं। तो गर्मियों में घूमने के लिए सबसे फेवरेट डेस्टिनेशंस में सबसे पहला नंबर आता है पहाड़ों का या फिर हिल स्टेशन का. अगर पहाड़ों की बात हो रही हो और कश्मीर का जिक्र न आए ऐसा तो हो ही नहीं सकता. ऐसे में आईआरसीटीसी (IRCTC) आपके लिए एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है। कश्मीर की खूबसूरत वादियां हर साल देश और दुनिया से लाखों पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करने का काम करती हैं। कश्मीर में गुलमर्ग, सोनमर्ग, श्रीनगर, पहलगाम जैसी कई खूबसूरत जगहें हैं, जो कि हमेशा पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनी रहती हैं। ऐसे में अगर आप भी इन जगहों की खूबसूरती का लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो आपको आईआरसीटीसी के इस कश्मीर टूर पैकेज को मिस नहीं करना चाहिए। आईआरसीटीसी के कश्मीर टूर पैकेज में आपको कई शानदार सुविधाएं मिल रही हैं। आइए जानते हैं कश्मीर टूर पैकेज के बारे में…

आईआरसीटीसी इस टूर पैकेज का नाम ENCHANTING KASHMIR (NDA22) है। इस पैकेज के अंतर्गत आपको श्रीनगर, सोनमर्ग, गुलमर्ग, पहलगाम घूमने का मौका मिल रहा है।

कब से शुरू हो रहा है यह टूर पैकेज?

इस टूर पैकेज की शुरुआत 3 जून, 2023 को दिल्ली से हो रही है। आईआरसीटीसी का यह एक फ्लाइट टूर पैकेज है। इसमें आपको फ्लाइट से यात्रा करने का मौका मिल रहा है। वहीं अन्य जगहों पर घुमाने के लिए बस का इंतजाम किया जाएगा।

6 दिन का है टूर पैकेज

आईआरसीटीसी का यह टूर पैकेज कुल 5 रातों और 6 दिनों का है। इस पैकेज के अंतर्गत आपके खाने पीने से लेकर ठहरने की पूरी व्यवस्था आईआरसीटीसी द्वारा की जाएगी। वहीं बात अगर किराये की करें, तो अगर आप अकेले यात्रा करने की प्लानिंग कर रहे हैं। ऐसे में आपको 48,740 रुपये का भुगतान करना है। दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति किराया 32,030 रुपये और तीन लोगों के साथ प्रति व्यक्ति किराया 31,010 रुपये है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments