Brain Booster: याददाश्त और दिमागी क्षमता बढ़ाने के लिए खाएं ये 7 सुपरफूड्स, जानिए कैसे… इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में दिमाग को हेल्दी और फिट रहना बेहद जरूरी है. अक्सर आपने देखा होगा कुछ लोगों को याददाश्त कमजोर होने के कारण उनको पुरानी बातें याद नहीं रहती हैं. अगर आप भी कुछ याद नहीं रख पाते, सही निर्णय नहीं ले पाते, सीखने की क्षमता कमजोर हो गई है, मानसिक तनाव रहता है तो आज हम आपको इस लेख में कुछ सुपरफुड के बारे में बताएंगे जिससे आपका दिमाग तेज और याददाश्त ठीक रहेगा…. आजकल हर कोई आपने ब्रेन पावर बढ़ाने के लिए कई तरह के चीजों का सेवन करता है, जिससे दिमाग तेज और याददाश्त ठीक रहे.
ब्रोकोली
हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक, दिमाग तेज और याददाश्त ठीक करने के लिए ब्रोकोली सब्जी काफी फायदेमंद हो सकता हैं. इसमें विटामिन K, सेलेनियम, और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो आपके दिमाग के हेल्थ को बढ़ावा देने में मदद करते हैं. ब्रोकोली में ग्लूकोसिनोलेट्स नामक पदार्थ से भरपूर होती है. जब शरीर के अंदर जाता है, तो वह आइसोथियोसाइनेट्स का उत्पादन करते हैं. जो आपके दिमाग और याददाश्त के लिए फायदेमंद है.
भिंडी
भिंडी में पॉलीफेनोल्स और विटामिन बी6 जैसे कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो दिमाग और याददाश्त के स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होते हैं. यह दिमाग और याददाश्त बढ़ाने की क्षमता बढ़ाने में मददगार होता है. भिंडी हमारे सिस्टम में ब्लड शुगर के स्तर और कोलेस्ट्रॉल के स्तर में सुधार करती है. जो आपके दिमाग और याददाश्त को ठीक करता है.
पालक
दिमाग और याददाश्त के स्वास्थ्य को ठीक रखने के लिए पालक खाना फायदेमंद होता है. इसमें विटामिन ए, ल्यूटिन और कैरोटीन जैसे एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है. पालक में फोलेट और विटामिन K जैसे कई पोषक तत्व पाये जाते हैं, जो दिमाग और याददाश्त को सही विकास के लिए आवश्यक हैं.