Saturday, July 27, 2024
Homeलाइफस्टाइलरियलमी का नया स्मार्टफोन रियलमी नार्जो 70 प्रो 5जी लाॅॅॅन्‍च

रियलमी का नया स्मार्टफोन रियलमी नार्जो 70 प्रो 5जी लाॅॅॅन्‍च

रियलमी ने नार्जो सीरीज में नया स्मार्टफोन रियलमी नार्जो 70 प्रो 5जी लॉन्‍च किया है। रियलमी की नार्जो सीरीज में यूजर्स को बेहतरीन अनुभव प्रदान करने के लिए स्मार्टफोन की एक स्टाइलिश श्रृंखला आती है। भारत में लगातार बढ़ते हुए 16 मिलियन यूजर्स के साथ रियलमी की नार्जो सीरीज अगली पीढ़ी के स्मार्टफोन पेश करती है। नए रियलमी नार्जो 70 प्रो 5जी का उद्देश्य लो-लाइट फोटोग्राफी में नए मानक स्थापित करना और इनोवेशन एवं उत्कृष्टता की कंपनी की प्रतिबद्धता को मजबूत करना है। शुरुआत में यह केवल अमेजन पर बिक्री के लिए उपलब्‍ध होगा। नार्जो 70 प्रो पर ग्राहकों को तीन महीने तक की नो-कॉस्ट ईएमआई के साथ सुगम और तुरंत लोन प्रदान कर रहे हैं, जिसके लिए उन्हें क्रेडिट कार्ड की भी जरूरत नहीं, और वो अमेजन पे लेटर द्वारा इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं।

स्मार्टफोन की खूबियां

कैमरा
इसमें बेहतरीन, ब्लर-फ्री फोटो लेने के लिए ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (ओआईएस) के साथ भारत का पहला 50 मेगापिक्सल सोनी आईएमएक्स890 कैमरा दिया गया है।
होराइजन ग्‍लास डिजाइन
होराइजन ग्लास डिजाइन इस स्मार्टफोन का आकर्षण बढ़ाता है।
डिस्‍प्‍ले
इसमें 120हर्ट्ज का अल्ट्रा-स्मूथ एमोलेड डिस्प्ले जीवंत कलर्स और डीप ब्लैक प्रदान करता है। इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 5जी चिपसेट लगा है, इसलिए यह बहुत तेज परफॉर्मेंस प्रदान करता है।
बैटरी
इस स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की शक्तिशाली बैटरी है। तीव्र चार्जिंग के लिए इसमें 67वॉट की सुपरवूक चार्जिंग टेक्नोलॉजी दी गई है। इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड14 पर आधारित रियलमी यूआई 5.0 ज्यादा उपयोगिता के लिए अनेक कस्टमाइजेशन विकल्पों एवं फीचर्स के साथ एक सुगम और सहज यूजर इंटरफेस प्रदान करता है।

कीमत, कलर

रियलमी नार्जो 70 प्रो 5जी दो आकर्षक रंगों ग्लास ग्रीन और ग्लास गोल्ड एवं दो स्टोरेज वैरिएंटः 8जीबी़128जीबी, 19,999 रुपए में और 8जीबी़256जीबी, 21,999 रुपए में उपलब्ध है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments