Friday, September 20, 2024
Homeलाइफस्टाइलRecruitment 2023: 12वीं पास युवाओं लिए कांस्टेबल के 3578 पदों पर निकली...

Recruitment 2023: 12वीं पास युवाओं लिए कांस्टेबल के 3578 पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन

Recruitment 2023: राजस्थान में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर है। राजस्थान सरकार ने चुनावी साल में पुलिस कॉन्स्टेबल के 3578 पदों पर भर्तियां निकली है। जिसके लिए 12वीं पास उम्मीदवार राजस्थान पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट recruitment2.rajasthan.gov.in पर जाकर 7 अगस्त से 27 अगस्त तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इसके बाद 28 से 30 अगस्त तक उम्मीदवार को आवेदन फॉर्म में गलती सुधरने का मौका दिया जाएगा।

वैकेंसी डिटेल्स

राजस्थान पुलिस अधीनस्थ सेवा में पुलिस कॉन्स्टेबल के 3 हजार 578 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसके तहत प्रदेशभर में कॉन्स्टेबल सामान्य, कॉन्स्टेबल चालक, कॉन्स्टेबल बैंड, कॉन्स्टेबल माउण्टेड, कॉन्स्टेबल श्वानदल और कॉन्स्टेबल पुलिस दूर संचार के पदों को भरा जाएगा।

योग्यता

  • राजस्थान पुलिस में कॉन्स्टेबल के 3500 से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती के लिए बाहरवीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते है।
  • RAC और MBC बटालियन (बैंड सहित ) में कॉन्स्टेबल के पदों के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं पास निर्धारित की गई है।
  • पुलिस दूरसंचार कॉन्स्टेबल के लिए फिजिक्स और मैथ्स के साथ साइंस में 12वीं पास होना जरूरी है।
  • कॉन्स्टेबल ड्राइवर पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास एक साल पहले का बना ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी है।

आयु सीमा

राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल के पदों के लिए उम्मीदवार की उम्र न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 24 साल रखी गई है। उम्मीदवारों की आयु की गणना 2024 के आधार पर की जाएगी। वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियम अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

सैलरी

भर्ती में सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को हर महीने 20,800 से 65,900 रुपए तक सैलरी दी जाएगी।

रिटन से पहले होगा फिजिकल

राजस्थान में निकली कॉन्स्टेबल की भर्ती में पहली बार रिटन टेस्ट से पहले फिजिकल कराया जाएगा। फिजिकल के बाद रिटन टेस्ट का आयोजन होगा। इसके फिजिकल पास कर चुके पंद्रह गुना उम्मीदवारों को मौका मिलेगा। इसके बाद डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के बाद मेरिट के आधार पर पोस्टिंग दी जाएगी।

फिजिकल

पुरुष उम्मीदवार के लिए

  • लंबाई- 168 सेमी
  • सीना कम से कम बिना फुलाए – 81 सेमी. फुलाकर 86 सेमी

महिला उम्मीदवार के लिए

  • लंबाई 152 सेमी
  • वजन कम से कम 47.5 किग्रा

फीस

राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल के पदों के लिए आवेदन करने वाला सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपए फीस के रूप में देने होंगे। जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और दिव्यांगजन को 400 रुपए फीस देनी होगी।

ऐसे कर सकेंगे पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2023 के लिए अप्लाई

इस तरह करें आवेदन

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट जाएं।
  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
  • पर्सनल डिटेल्स डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें।
  • लॉग इन करें और फीस जमा करें।
  • इसके बाद पुलिस कॉन्स्टेबल 2023 का फॉर्म भरें।
  • डॉक्युमेंट्स अपलोड करें।
  • इसके बाद फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड अपने पास रख लें।
RELATED ARTICLES

Contact Us

Owner Name:

Deepak Birla

Mobile No: 9200444449
Email Id: pradeshlive@gmail.com
Address: Flat No.611, Gharonda Hights, Gopal Nagar, Khajuri Road Bhopal

Most Popular

Recent Comments

Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group