Saturday, July 27, 2024
Homeलाइफस्टाइलAIIMS में निकली इस पदों पर भर्ती, इंटरव्यू के लिए यहां पहुंचें

AIIMS में निकली इस पदों पर भर्ती, इंटरव्यू के लिए यहां पहुंचें

Sarkari Job: स्वास्थ्य विभाग में सरकारी नौकरी चाहने वालों के लिए बढ़िया मौका है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, AIIMS ने मेडिकल ऑफिसर की भर्तियां निकाली हैं। जिसके लिए योग्य़ उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। खास बात यह है कि इस नौकरी को पाने के लिए आपको कोई परीक्षा नहीं देनी होगी, बल्कि सीधे इंटरव्यू के माध्यम से चयन किया जा रहा है। जो डॉक्टर्स लंबे समय से एम्स में भर्ती चाहते हैं, उनके लिए ये अच्छा मौका है। आवेदन करने से पहले सलाह दी जाती है, वह भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी पढ़ लें, उसके बाद ही आगे की प्रक्रिया शुरू करें।

बता दें कि एम्स भोपाल में कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्तियां की जा रही हैं। यह कॉन्ट्रैक्ट आगे 6 माह या एक साल के लिए बढ़ाया भी जा सकता है। कुल 4 वैकेंसी भर्ती के तहत उपलब्ध हैं। जिनमें 1 पद आनारक्षित है। वहीं एक-एक पद एससी, एसटी, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षित है। नॉन फैकल्टी के पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 56 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

कौन कर सकता है आवेदन

जारी नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास एमबीबीएस की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही उम्मीदवार की उम्र अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। आयु में छूट आरक्षण के नियमानुसार दी जाएगी।

आवेदन शुल्क

पदों के लिए अप्लाई करने पर 1000 रूपए शुल्क जमा करना होगा। हांलाकि एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी एवं महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से छूट दी गई है। वहीं पदों के लिए 89,000 रूपए की प्रतिमाह सैलरी निर्धारित है।

चयन

पदों पर चयन सीधे वॉक इन इंटरव्यू के माध्यम से किया जा रहा है। इच्छुक उम्मीदवारों को सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ नीचे दिए गए पते पर पहुंचना होगा। ध्यान दें कि इंटरव्यू 16 नवंबर को होगा।

चयन प्रक्रिया

  • एम्स भोपाल 2023 का चयन दो भागों में किया जाएगा।
    लिखित परीक्षा
    स्किल टेस्ट
  • पता – सरदार वल्लभ भाई पटेल भवन, एम्स, साकेत नगर, भोपाल-462020
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments