Sunday, September 24, 2023
Homeलाइफस्टाइलRecruitment 2023: बैंक ऑफ महाराष्ट्र में निकली भर्ती, 78 हजार तक मिलेगी...

Recruitment 2023: बैंक ऑफ महाराष्ट्र में निकली भर्ती, 78 हजार तक मिलेगी सैलरी, जल्द करें आवेदन

Recruitment 2023: बैंकिंग सेक्टर में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने राजस्थान समेत देशभर 400 पदों पर वैकेंसी निकाली है। जिसके तहत ऑफिसर स्केल-2 के 300 और ऑफिसर स्केल-3 के 100 पदों पर भर्तियां की जाएगी। जिसमें शामिल होने के लिए 38 साल तक की उम्र के उम्मीदवार बैंक ऑफ महाराष्ट्र की ऑफिशियल वेबसाइट bankofmaharashtra.in पर जाकर 25 जुलाई तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे।

सैलरी

बैंक ऑफ महाराष्ट्र में निकली वैकेंसी में सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को हर महीने 48,170 रुपए से लेकर 78,230 रुपए तक सैलरी दी जाएगी।

सिलेक्शन प्रोसेस

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में में निकली वैकेंसी में उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन टेस्ट के बाद इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। रिटन टेस्ट ऑब्जेक्टिव टाइप होगी।

योग्यता

भर्ती प्रक्रिया में आवेदन के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पास होना जरूरी है।

एज लिमिट

भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों की उम्र 25 साल से कम 38 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्गों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

फीस

आवेदन करने वाले जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के तौर पर 1180 रुपए का भुगतान करना होगा। जबकि, एससी, एसटी और दिव्यांग कैटेगरी के कैंडिडेट्स को केवल 118 रुपए फीस देनी होगी।

ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट bankofmaharashtra.in पर जाएं।
  • होम पेज पर करियर टैब पर क्लिक करें।
  • उम्मीदवार रिक्रूटमेंट प्रोसेस पर क्लिक करें।
  • फिर करंट ओपनिंग पर क्लिक करें।
  • आवेदन पत्र भरें और फीस जमा करें।
  • उम्मीदवार फॉर्म सबमिट करें।
  • अब फॉर्म डाउनलोड कर लें।
  • आवेदन पत्र का एक प्रिंट आउट निकाल कर रखें।


आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़े

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments