Tuesday, December 12, 2023
Homeलाइफस्टाइलNokia G60 5G की पहली सेल आज से हुई शुरू....

Nokia G60 5G की पहली सेल आज से हुई शुरू….

Nokia ने अपना नया 5G स्मार्टफोन Nokia G60 5G को पिछले दिनों भारत में लांच किया था। अब आज से यह फोन अपनी सेल के लिए उपलब्ध हो चुका है। फोन को नोकिया की भारतीय आधिकारिक वेबसाइट के जरिये खरीदा जा सकता है।

Price & Offer

नोकिया ने अपने नए स्मार्टफोन Nokia G60 5G का सिंगल मॉडल ही लांच किया है जिसकी कीमत 29,999 रुपये है। अपनी पहली सेल के दौरान मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इस फोन के साथ 3,599 रुपये की कीमत वाले नोकिया वायर्ड बड्स फ्री देंगी।

Features

इस फोन में 6.5 इंच की स्क्रीन से Full HD+ डिस्प्ले मिलता है। इस फोन में 1080 x 2400 पिक्सल पर रेजोल्यूशन मिलता है। कंपनी ने फोन में 120 Hz का रिफ्रेश रेट दिया है। इस फोन में 400 nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है।

Nokia G60 5G में Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर लगाया गया है।नोकिया ने इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का मेन बैक कैमरा, 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।इस फोन में 6 GB की रैम और 128 GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

यह फोन एंड्रॉयड 12 के साथ पेश हुआ है।इस फोन में 4500 mAh की बैटरी दी गई है जिसके लिए फोन में 20 W की फास्ट चार्जिंग का फीचर भी मिलता है।यह एक 5G फोन है जो 4G नेटवर्क पर भी काम करेगा।यह फोन ब्लैक और आइस कलर जैसे 2 रंगों में आया है।इस फोन में ब्लूटूथ 5.1, 3.5 mm जैक जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments