Saturday, July 27, 2024
Homeलाइफस्टाइलवीवो ने नया स्मार्टफोन किया लॉन्च, जानें कीमत

वीवो ने नया स्मार्टफोन किया लॉन्च, जानें कीमत

Vivo Smartphone: वीवो ने ग्राहकों के लिए एक नया मिड-रेंज स्मार्टफोन Vivo Y100i 5G को लॉन्च कर दिया है, कंपनी की वाई सीरीज में उतारा गया ये नया फोन युवाओं की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। इस लेटेस्ट वीवो मोबाइल फोन में ज्यादा रैम और ज्यादा स्टोरेज जैसी खूबियां दी गई हैं। इस फोन की आज से बिक्री शुरू हो गई है। दरअसल Vivo Y100i 5G को चीन में लॉन्च किया गया था। यह फोन वीवो की ऑफिशियल चीनी वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है।

खासियतों की बात करें तो इस Vivo Smartphone में कंपनी की तरफ से 12 जीबी रैम के साथ फोटो-वीडियो और अन्य चीजों को सेव करने के लिए 512 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। वीवो की X100 Series में Vivo X100 और Vivo X100 Pro को पहले ही पेश किया जा चुका है। इसी कड़ी में तीसरे फोन Vivo Y100i 5G को भी लाया गया है। इस फोन की आज से बिक्री शुरू हो गई है। दरअसल, Vivo Y100i 5G को चीन में लॉन्च किया गया था। यह फोन वीवो की ऑफिशियल चीनी वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है।Vivo Y100i 5G को लेकर कुछ जानकारियां भी नजर आ रही हैं।

जानिए फीचर्स

Vivo Y100i 5G स्मार्टफोन को कंपनी 12GB Ram के साथ लेकर आई है। इसी के साथ फोन की स्टोरेज को लेकर भी जानकारियां मिली हैं। Vivo Y100i 5G को कंपनी 512GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ लाई है।

वीवो की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी इस फोन को लेकर इसी महीने एक प्रेस कॉन्फ्ररेंस भी रख रही है। Vivo Y100i 5G स्मार्टफोन को लेकर कंपनी की यह प्रेस कॉन्फ्ररेंस 30 नवंबर को होने जा रही है।

Vivo Y100i 5G की कीमत

Vivo Y100i 5G की कीमत की बात करें तो इस फोन को दो कलर ऑप्शन- ब्लू और पिंक में खरीदा जा सकता है। कंपनी ने इस फोन को 1599 yuan यानी लगभग 18800 रुपये में लॉन्च किया है। डिवाइस की बुकिंग आज (28th of November 2023) से की जा सकती है।

  • Vivo Y100i 5G के स्पेसिफिकेशन
  • प्रोसेसर- MediaTek Dimensity 6020 चिपसेट
  • डिस्प्ले- 6.64 इंच LCD display with FHD+ रेजोल्यूशन
  • कैमरा- 50MPP + 2MP बैक और 8MP फ्रंट कैमरा
  • बैटरी- 5000 mAh battery के साथ 44W फास्ट चार्जिंग

इस लेटेस्ट 5जी स्मार्टफोन के दो कलर वेरिएंट्स हैं, ब्लू और पिंक. 12 जीबी रैम के साथ 512 जीबी स्टोरेज ऑफर करने वाले मॉडल की कीमत 1599 चीनी युआन (लगबघ 18 हजार 400 रुपये) है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments