Saturday, July 27, 2024
Homeराज्‍यमध्यप्रदेशठंड बढऩे के कारण कलेक्टर ने जारी किया आदेश, नर्सरी से कक्षा...

ठंड बढऩे के कारण कलेक्टर ने जारी किया आदेश, नर्सरी से कक्षा 5वीं तक की कक्षाओं में बदलाव

भोपाल। बीते दो दिनों से हल्की बारिश और मावठा गिरने के बाद भोपाल में तापमान तेजी से गिरा है। आलम यह है कि ठंड भी तेजी से बढ़ी है। छोटे स्कूली बच्चों को ठंड से बचाने के लिए भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह ने स्कूलों के खुलने के समय में परिवर्तन कर दिया है। भोपाल कलेक्टर कार्यालय से जारी आदेश के तहत अब भोपाल में आगामी आदेश तक नर्सरी से कक्षा 5वीं तक के विद्यालय सुबह नौ बजे के बाद खुलेंगे। यह आदेश सभी शासकीय, अर्धशासकीय, केंद्रीय विद्यालय और निजी विद्यालयों सहित सभी प्रकार के विद्यालयों में लागू होगा। आदेश में स्पष्ट लिखा है कि ठंड के कारण नर्सरी से कक्षा पांचवीं तक के बच्चों को सुबह नौ बजे से पहले स्कूल नहीं बुलाया जा सकता है।

कुछ स्कूलों ने बढ़ाया था समय

राजधानी भोपाल में मौसम में आए बदलाव और ठंडी हवाओं के कारण कई विद्यालयों ने स्कूलों का समय एक घंटे तक बढ़ा दिया था। भोपाल में सुबह 7 बजे से कई प्राइमरी स्कूलें खुल रही थीं, जो अब आठ बजे तक स्वयं किया था। कई विद्यालयों में वैन से आने वाले बच्चे सुबह 7 बजे ही ठंड में घर से ठिठुरते हुए निकलने को मजबूर थे। ऐसे में भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह द्वारा जारी किया गया आदेश बहुत राहत देगा। अब जिला प्रशासन के आदेश जारी होने के बाद भोपाल में कोई भी नर्सरी और प्राइमरी विंग के विद्यालय सुबह नौ बजे के पहले बच्चों को स्कूल नहीं बुला सकते हैं। जो भी विद्यालय नौ बजे से पहले प्राइमरी और नर्सरी के बच्चों को पढ़ाने के लिए बुलाएंगे, उनके खिलाफ जिला प्रशासन सख्त कार्रवाई भी करेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments