Sunday, December 22, 2024
Homeलाइफस्टाइलVivo V50 जल्द करेगा बाजार में धमाकेदार एंट्री, जानें क्या होगा खास

Vivo V50 जल्द करेगा बाजार में धमाकेदार एंट्री, जानें क्या होगा खास

Vivo इन दिनों Vivo वी40 सक्सेसर के तौर पर Vivo V50 सीरीज पर काम कर रहा है। इस सीरीज को लेकर लॉन्च से पहले कई तरह की डिटेल सामने आ चुकी है। हाल ही में चाइना सर्टिफिकेशन पर Vivo S20 को स्पॉट किया गया है, जिसे बाद में V ब्रांडिंग के तहत भारत में भी पेश किया जा सकता है। इस फोन को सर्टिफिकेशन पर V2429A मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। साथ ही यहां कुछ खूबियों की डिटेल भी पता चल गई है।
इसमें ज्यादातर खूबियां वही दी जाएंगी, जो पिछले Vivo वी40 में दी जाती हैं। हालांकि कैमरा और डिजाइन के मामले में थोड़े अपग्रे़ड शामिल हो सकते हैं। रिपोर्ट से पता चला है कि स्मार्टफोन में 90W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट होगा। जो कि इस साल मई में लॉन्च किए गए Vivo S19 से अपग्रेड है। इसमें 80W चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया था।

Vivo एस20 स्पेसिफिकेशन (एक्सपेक्टेड)

सर्टिफिकेशन से पता चला है कि यह 6.67 इंच एमोलेड स्क्रीन के साथ आ सकता है जो 1.5K रेजोल्यूशन प्रदान करता है। डिवाइस में स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट और 16 जीबी तक रैम हो सकती है। फोन चीन में 1 टीबी तक स्टोरेज के साथ आ सकता है।

Vivo एस20 में 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,500mAh की बैटरी होने की संभावना है। इसमें आगे की तरफ 50-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और पीछे की तरफ 50-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल का डुअल-कैमरा सिस्टम हो सकता है।

Vivo एस20 के ओरिजिनओएस 5 बेस्ड एंड्रॉइड 15 पर चलने की संभावना है। इसमें आईआर ब्लास्टर और इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर जैसी सुविधाएं होने की उम्मीद है।

Vivo V40 स्पेसिफिकेशन

  • डिस्प्ले- 6.78-इंच AMOLED, FHD+ रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 4500nits पीक ब्राइटनेस
  • प्रोसेसर- क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3
  • रैम- 8GB / 12GB
  • स्टोरेज- 128GB / 256GB / 512GB
  • रियर कैमरा- 50MP प्राइमरी (ऑटोफोकस, OIS) + 50MP अल्ट्रा-वाइड (ऑटोफोकस)
  • फ्रंट कैमरा- 50MP (ऑटोफोकस)
  • बैटरी- 5500mAh
  • चार्जिंग- 80W वायर्ड
  • OS- Android 14-आधारित Funtouch OS 14
  • सिक्योरिटी: IP68

ध्यान रखें, चाइना सर्टिफिकेशन पर Vivo एस20 को देखा गया है। जिसे चाइना में लॉन्च किया जाएगा। आमतौर पर Vivo एस सीरीज को वी ब्रांडिंग के तहत दूसरे मार्केट्स में लॉन्च करता है। ऐसे में उम्मीद है S20 को भारत में Vivo V50 सीरीज के तौर पर कई अपग्रेड फीचर्स के साथ लाया जाएगा। इसकी कीमत भी पिछली सीरीज की तुलना में अधिक होगी।

RELATED ARTICLES

Contact Us

Owner Name:

Deepak Birla

Mobile No: 9200444449
Email Id: pradeshlive@gmail.com
Address: Flat No.611, Gharonda Hights, Gopal Nagar, Khajuri Road Bhopal

Most Popular

Recent Comments

Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group