Tuesday, April 16, 2024
Homeराज्‍यमध्यप्रदेशचार इमली में सरकारी आवास में ड्राइवर ने फांसी लगाई

चार इमली में सरकारी आवास में ड्राइवर ने फांसी लगाई

भोपाल ।    हबीबगंज के चार इमली में एक अखबार मालिक के आवास में उनके ड्राइवर ने मंगलवार रात करीब नौ बजे फांसी लगाकर जान दे दी। उसने किन कारणों से ऐसा कदम उठाया, इसका पता फिलहाल नहीं चल पाया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। हबीबगंज थाने के एएसआइ केके द्विवेदी के मुताबिक चार इमली में सीबीआइ दफ्तार के पास हृदयेश दीक्षित का आवास है। वह भोपाल में एक सांध्य दैनिक अखबार के संचालक हैं और इंदौर में रहते हैं। उनका 27 वर्षीय ड्राइवर विजय राठौर मंगलवार को इंदौर से आया था और वह परिसर में गार्ड क्वार्टर में रुका था। जहां पर वह कमरे में फोन पर बातचीत कर रहा था। रात करीब नौ बजे आवास की देखभाल करने वाला उसे खाने के लिए बुलाने पहुंचा तो ड्राइवर फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। उसने तुरंत अन्य लोगों को बताया। उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को उतारा और हमीदिया अस्पताल भिजवाया। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव उसके स्वजन के सुपुर्द कर दिया गया है। एएसआइ ने बताया कि उसके पास से सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। उसके स्वजन के बयान भी हुए हैं, वह भी उसके इस कदम उठाने का कारण नहीं बता पा रहे हैं।
 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments