लोनावला । खंडाला के प्रिचलीहिल इलाके में कार्निवल विला बंगले की छत पर स्थित स्विमिंग पूल के पानी में डूबने से दो साल की बच्ची की मौत हो गई. यह घटना रविवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे की है। स्वीमिंग पूल में डूबने वाली बच्ची का नाम हनियाजैरा मोहम्मद नदीम सैयद जो एक साल 11 महीने की थी. इस मामले में लड़की के पिता मोहम्मद नदीम कैसरहुसैन सैयद (31 निवासी डोंबिवली) ने लोनावला शहर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. लोनावला में पिछले छह महीने में बंगलों के स्विमिंग पूल में डूबने की यह तीसरी घटना है। इस घटना से एक बार फिर लोनावाला में अनाधिकृत स्वीमिंग पूल और अभिभावकों की लापरवाही का मामला सामने आया है. लोनावला शहर पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मोहम्मद नदीम सैयद अपनी पत्नी तीन साल के बेटे बेटी हनियाजैरा और अपनी बहन तथा बहन के पति के साथ शनिवार की सुबह लोनावला घूमने आया था. ये सभी प्रिचलीहिल इलाके में स्थित कार्निवल विला बंगले में कमरा किराए पर लेकर रह रहे थे। रविवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे कमरे में नाश्ता करते हुए हनियाजैरा बंगले की सीढ़ियां चढ़कर तीसरी मंजिल की छत पर बने स्वीमिंग पूल तक पहुंच गई और पूल की सीढ़ियां चढ़कर पूल में गिर गई. बच्ची की चीख-पुकार की आवाज सुनकर बच्ची के पिता व परिजन दौड़े तो उन्होंने देखा कि उनकी बेटी हनियाजैरा पानी में पड़ी है। उन्होंने उसे पानी से बाहर निकाला और तुरंत लोनावाला के संजीवनी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
Contact Us
Owner Name: