Saturday, July 27, 2024
Homeदेशरिजर्व बैंक (RBI) बैंक को उड़ने की धमकी देने वाले आरोपी गिरफ्तार,...

रिजर्व बैंक (RBI) बैंक को उड़ने की धमकी देने वाले आरोपी गिरफ्तार, 3 लोगों ने मिलकर रची थी साजिश

RBI Bomb Threat: महाराष्ट्र में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को उड़ाने की धमकी देने समेत गर्वनर शक्तिकांत दास और वित्त मंत्री निर्मला सीतारण के इस्तीफे की मांग करने के मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, तीनों आरोपियों को गुजरात के वडोदरा से गिरफ्तार किया गया है। इसमें एक व्यक्ति का नाम आदिल रफीग है, जबकि दूसरा व्यक्ति उसका रिश्तेदार और तीसरा उसका दोस्त है। पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है।

आरोपियों से संबंधित लोगों से पूछताछ

जिसके बाद तीनों आरोपियों को मुंबई लाया गया है। फ़िलहाल, पुलिस उनसे धमकी देने का मकसद पूछ रही है। साथ ही, ईमेल किस डिवाइस से भेजे गए, इसका भी पता लगाया जा रहा है। क्राइम ब्रांच तीनों आरोपियों का बैकग्राउंड जाँच रही है और अभी तक धमकी देने के कारण सामने नहीं आए हैं। पुलिस की टीम वडोदरा में डेरा जमाए हुए है और आरोपियों से संबंधित लोगों से पूछताछ कर रही है। मामला में मुंबई स्थित RBI मुख्यालय समेत HDFC बैंक और ICICI बैंक के कार्यालय को उड़ाने की धमकी एक ईमेल से दी गई थी। ईमेल में मुंबई के 11 स्थानों पर बम रखे होने की जानकारी थी। हालांकि, धमकी देने वाले ने खुद को खिलाफत इंडिया से जुड़ा बताया था और उन्होंने दास और निर्मला सीतारमण का इस्तीफा मांगा था। पुलिस की जांच में धमकी अफवाह साबित हुई है और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करके इस मामले की गहराईयों तक जांच जारी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments