Sunday, June 4, 2023
Homeदेशचक्रवाती तूफान 'मोचा' का कहर, पानी में डूब जाएगा बांग्लादेश का ये...

चक्रवाती तूफान ‘मोचा’ का कहर, पानी में डूब जाएगा बांग्लादेश का ये द्वीप, हाई अलर्ट जारी

बांग्लादेश से उठने वाले चक्रवाती तूफान मोचा (Cyclone Mocha) ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है। बांग्लादेशी मीडिया के अनुसार, जैसे जैसे चक्रवाती तूफान मोचा और खतरनाक होगा तो वैसे ही बांग्लादेश का एक द्वीप पानी में डूब जाएगा। हालांकि ये अस्थायी तौर पर होगा और कुछ देर बाद द्वीप से पानी उतर जाएगा। बांग्लादेशी अधिकारियों ने बताया कि ‘बांग्लादेश के द्वीप सेंट मार्टिन पर किसी बुनियादी ढांचे का विकास नहीं हुआ है। जब तूफान का प्रकोप बढ़ेगा तो इसके असर से पानी सेंट मार्टिन द्वीप के एक तरह से चढ़कर दूसरी तरफ निकलेगा। इसके चलते कुछ देर के लिए सेंट मार्टिन द्वीप पानी में डूब जाएगा।’

तटीय इलाकों में बारिश शुरू

मौसम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जब तूफान का असर बढ़ जाएगा तो उसके असर से द्वीप पानी में डूब सकता है। हालांकि लंबे समय तक ऐसा नहीं रहेगा। बांग्लादेशी मौसम विभाग का कहना है कि तूफान का केंद्र म्यांमार है, जिसका असर बांग्लादेश के कोक्स बाजार में भी रहेगा। बांग्लादेश के तटीय इलाकों में बारिश शुरू हो चुकी है।

पूर्वोत्तर खाड़ी और आसपास के इलाकों में तूफान तेज

पूर्व-मध्य खाड़ी और आसपास के क्षेत्रों में बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान मोचा उत्तर-उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ रहा है। पूर्वोत्तर खाड़ी और आसपास के क्षेत्रों में तूफान तेज हो गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि चक्रवाती तूफान कॉक्स बाजार बंदरगाह से 305 किमी दक्षिण-दक्षिण पश्चिम, मोंगला बंदरगाह से 450 किमी दक्षिण, पायरा बंदरगाह से 370 किमी दक्षिण और चटगांव बंदरगाह के करीब 385 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण-पश्चिम में सुबह 6 बजे केंद्रित था। तटीय इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। इनमें चट्टोग्राम, फेनी, नोआखली, लक्शमीपुर, चांदपुर, बारिशल, पुतुआखली, झालाकाथी, पिरोजपुर,बारगुना और भोला जैसे इलाके शामिल हैं।

इस रफ्तार से भारत की ओर बढ़ रहा है मोचा

उधर, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने रविवार को कहा है कि चक्रवात मोचा आज 180-190 से लेकर 210 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवा के साथ दक्षिणपूर्वी बांग्लादेश और उत्तरी म्यांमार को पार करेगा। इसको देखते हुए पश्चिम बंगाल में अलर्ट जारी किया गया है। सरकार की ओर से एनडीआरएफ की 8 टीमों को तैनात किया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join Our Whatsapp Group