Friday, March 29, 2024
Homeदेश दिल्ली पुलिस ने इंटरपोल से चीन और हांगकांग के हैकरों के बारे...

 दिल्ली पुलिस ने इंटरपोल से चीन और हांगकांग के हैकरों के बारे में मांगी जानकारी  

नई दिल्ली । राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के सर्वर पर साइबर हमले मामले में दिल्ली पुलिस ने इंटरपोल के जरिए चीन से हैकरों के बारे में जानकारी मांगी है। दिल्ली पुलिस ने इसके लिए केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को लेटर लिखा है। पत्र में दिल्ली पुलिस ने मेल को लेकर आईपी एड्रेस के बारे में जानकारी मांगी है।
दिल्ली पुलिस सूत्रों ने बताया कि दिल्ली पुलिस के आईएफएसओ ने सीबीआई को पत्र लिखकर चीन और हांगकांग में हेनान से ईमेल आईडी के आईपी पतों के बारे में इंटरपोल से जानकारी मांगी है जिनका इस्तेमाल साइबर हमले के लिए किया गया था। चूंकि सीबीआई नोडल एजेंसी है इसलिए उसे पत्र लिखा गया है। उल्लेखनीय है कि एम्स के सर्वर पर रैनसमवेयर अटैक की घटना के बाद चरणबद्ध तरीके से अस्पताल की डिजिटल सेवाएं पटरी पर लौट रही हैं। इसी क्रम में अब मरीजों को ओपीडी में इलाज के लिए आनलाइन अप्वाइंटमेंट की सुविधा दोबारा शुरू कर दी गई है। मरीज अब घर बैठे अप्वाइंटमेंट ले सकेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

Join Our Whatsapp Group