Friday, April 19, 2024
Homeदेशभूलकर न करें ये गलतियां, वरना रद्द हो सकता है Ayushman Card...

भूलकर न करें ये गलतियां, वरना रद्द हो सकता है Ayushman Card का आवेदन

Ayushman Card: केंद्र सरकार देश के गरीब और मिडिल क्लास वर्ग के लिए समय-समय पर कई तरह की योजनाएं लेकर आती रहती है. उन्हीं में से एक योजना का नाम है आयुष्मान भारत योजना. , जिसका अब नाम बदलकर ‘आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना-मुख्यमंत्री योजना’ हो चुका है। यह केंद्र सरकार द्वारा चलाई जाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी हेल्थ कार्ड योजना है जिसके जरिए देशभर के करोड़ों लोगों को 5 लाख रुपये तक की मुफ्त हेल्थ सुविधाएं मिलती है. इस कार्ड के जरिए लाभार्थी किसी भी सरकारी या प्राइवेट अस्पताल में 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज प्राप्त कर सकते हैं. इसलिए अगर आप भी इस योजना से जुड़ने जा रहे हैं यानी आवेदन करने जा रहे हैं, तो आपके लिए कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी हो जाता है। वरना आपकी एक गलती से आपका आवेदन रद्द तक हो सकता है। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में…

इन बातों का जरूर रखें ध्यान

  • अगर आप भी आयुष्मान कार्ड बनवाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको आवेदन करना होता है। पर आप इससे पहले अपनी पात्रता जरूर चेक कर लें, क्योंकि अगर आप अपात्र होते हैं तो आपका आवेदन नहीं हो पाएगा।


पात्र लोगों की लिस्ट यहां देख सकते हैं:-
अगर आपका मकान कच्चा है
अगर आप ग्रामीण क्षेत्र में रहते हैं
अगर आपके परिवार में कोई दिव्यांग सदस्य है
अगर आप दिहाड़ी मजदूरी करते हैं
अगर आप निराश्रित, आदिवासी या ट्रांसजेंडर आदि हैं
अगर आप अनुसूचित जाति या जनजाति से आते हैं।

  • आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन करते समय दस्तावेजों का खास ख्याल रखें, क्योंकि अगर एक भी दस्तावेज कम हुआ या कोई गलत दस्तावेज सबमिट हो गया। तो ऐसी स्थिति में आपका आवेदन रद्द हो सकता है। इसलिए पहले ही दस्तावेजों को चेक करके रख लें।
  • आप आयुष्मान कार्ड में जब आवेदन करते हैं, तो आपका आवेदन फॉर्म भरना होता है। इसमें आवेदक का नाम, उम्र और पते जैसी अन्य जानकारियां जाती हैं। ऐसे में आपको इस फॉर्म को ध्यान से भरना है। अगर आपसे कोई गलती होती है, तो आपका आवेदन रद्द हो सकता है।

आयुष्मान भारत योजना लिस्ट में नाम चेक करने का आसान तरीका-

  • आयुष्मान भारत योजना लिस्ट में अपना नाम चेक करने के आप सबसे पहले pmjay.gov.in पर विजिट करें.
  • इसके बाद आपको ऊपर कैटेगरी वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद यहां आपको पोर्टल ऑप्शन में Ayushman Mitra का विकल्प दिखेगा.
  • इस पर क्लिक करने के बाद आपको नीचे Download की लिस्ट दिखाई देगी.
  • इस लिस्ट पर क्लिक करने के बाद आपको यहां अपना मोबाइल नंबर डालना होगा.
  • इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमें आपको अपना स्टेट, जिले का नाम, ब्लॉक टाइप को चुनना होगा.
  • अगर आप गांव से हैं तो आपको ब्लॉक का विकल्प चुनना होगा. वहीं शहर के लोगों को ULB का विकल्प चुने.
  • इसके बाद आपके सामने आपके क्षेत्र के सभी आयुष्मान भारत योजना लाभार्थियों की लिस्ट खुल जाएगी.
  • इसमें आप अपना नाम चेक कर सकते हैं
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments