अहमदाबाद | शहर में बुलेट ट्रेन के निर्माणाधीन स्टेशन पर आग लगने से अफरातफरी मच गई| हांलाकि इस घटना में कोई जानहानि नहीं हुई| घटनास्थल पर पहुंचे फायर ब्रिगेड की टीमों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया| आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चला है| मिली जानकारी के मुताबिक साबरमती बुलेट ट्रेन स्टेशन पर आग सुबह करीब 6.30 बजे के आसपास लगी| घटना की सूचना मिलते ही आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 14 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं| कुछ मिनट बाद आग पर काबू पा लिया गया। शुरुआती स्तर पर आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है| आग लगने के बाद प्रोजेक्ट के लिए जिम्मेदार एजेंसी नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल) ने एक बयान जारी कर निर्माण स्थल के एक हिस्से की छत की शटरिंग में आग लगने की जानकारी दी| बयान में कहा गया है कि अस्थायी शटरिंग कार्य के दौरान वेल्डिंग से निकली चिंगारी को आग लगने का संभावित कारण माना जा रहा है। इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है| आग लगने का ठोस कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि अस्थायी शटरिंग कार्य के दौरान वेल्डिंग की चिंगारी से आग लगी होगी।
Contact Us
Owner Name: