Heatwave Death: उत्तर भारत में लोग भीषण गर्मी से परेशान हैं. तपती गर्मी के कारण लू और हीट स्ट्रोक के मामले में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. लू लगने की वजह से लोगों की मौत के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में सभी लोग जोरदार बारिश की राह देख रहे हैं. उत्तर भारत के कई राज्य से मौत की खबर सामने आ रही हैं.
चिलचिलाती गर्मी के वजह से दिल्ली राज्य में बीते 72 घंटे में करीब पांच लोगों की मौत हो गई है. ऐसा ही कुछ हाल दिल्ली के पास स्थित नोएडा शहर का है. नोएडा में बीत 24 घंटे में लगभग 10 से ज्यादा लोगों की जान चली गई है. एक रिपोर्ट के मुताबिक 11 से 19 जून 2024 के बीच दिल्ली में तपती गर्मी के वजह से 192 बेघर लोगों की मौत हुई है. पिछले साल के हिसाब से यह तेजी से बढ़ गए हैं.
क्या है अन्य राज्यों का हाल?
पूरे उत्तर भारत में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में उत्तर भारत है जहां इस साल की गर्मी में 36 लोगों की मौत हो गई है. वहीं मंगलवार को भीषण गर्मी की वजह से तीन लोगों की जान चली गई. बिहार राज्य की बात करें तो 17 लोगों की मौत हो गई है और राजस्थान में 16 और ओडिशा में 13 लोगों की मौत होने की खबर सामने आई है.
गर्मी में क्यों हो रही है मौत?
एक्सपर्ट के अनुसार, अगर कोई व्यक्ति ज्यादा समय टेंपरेचर (40 डिग्री से ज्यादा) और इस दौरान लू चल रही हो तो हीट स्ट्रोक का खतरा ज्यादा रहता है. ज्यादा समय तक धूप में रहने की वजह से बॉडी का टेंपरेचर 104 डिग्री फारेनाइट से ऊपर पहुंच जाता है. इस स्थिति में हीट स्ट्रोक का खतरा हो सकता है. ऐसे में व्यक्ति को तेज बुखार आता है शरीर में पानी कमी हो जाती है. पानी की कमी के वजह से शरीर के कई हिस्सों पर बुरा असर पड़ता है जिसकी वजह मौत हो जाती है.