चेन्नई । तमिलनाडु में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है जिसके चलते 26 जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए है। भारत मौसम विभाग (आईएमडी) ने शनिवार को यह चेतावनी जारी की है। चेतावनी के मद्देनजर राज्य के कम से कम 26 जिलों ने चेन्नई सहित स्कूल और कॉलेज के छात्रों के लिए छुट्टी की घोषणा की है। आईएमडी ने कहा है कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है। जिसके कारण 13 नवंबर तक तमिलनाडु और पुडुचेरी के कुछ क्षेत्रों में बारिश हो सकती है। गौरतलब है कि तमिलनाडु के कई इलाकों में रात भर हुई बारिश शुक्रवार को भी जारी रही। तंजावुर जिला एवं दक्षिणी रामनाथपुरम सहित विल्लुपुरम, कुड्डालोर, कावेरी डेल्टा क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले कांचीपुरम, तिरुवल्लूर और चेंगलपेट, तटीय क्षेत्रों और चेन्नई के लगभग सभी हिस्सों में अच्छी बारिश हुई। गुरुवार की रात को रुक-रुक कर बारिश होने से राज्य की आवाजाही बाधित हो गई। बता दें कि चेन्नई सहित कम से कम 23 जिलों में स्कूल और कॉलेज बंद थे और धरमपुरी एवं शिवगंगा सहित छह जिलों में स्कूल बंद थे।
Contact Us
Owner Name: