Sunday, June 4, 2023
Homeदेशऑनर किलिंग पर सीजेआई ने कहा-प्रेम के चलते हर साल मार दिए...

ऑनर किलिंग पर सीजेआई ने कहा-प्रेम के चलते हर साल मार दिए जाते हैं सैकड़ों युवा

मुंबई । देश में ऑनर किलिंग को लेकर चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डी वाई चंद्रचूड़ ने बड़ा बयान दिया है। मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि देश में हर साल प्रेम प्रंसग के चलते या दूसरी जाति में शादी करने की वजह से मार दिए जाते हैं क्योंकि वे परिवार के खिलाफ जाकर शादी करते हैं। कार्यक्रम में उन्होंने ऐसे युवाओं के खिलाफ शोक भी व्यक्त किया।
जस्टिस चंद्रचूड़ पूर्व अटॉर्नी जनरल के 90वीं जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। भाषण के दौरान उन्होंने कहा कि नैतिकता एक ऐसी अवधारणा है जो हर व्यक्ति के लिए अलग-अलग होती है।
1991 के एक आर्टिकिल का जिक्र किया
कार्यक्रम के दौरान सीजेआई ने 1991 के एक आर्टिकिल का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि कैसे 1991 में उत्तर प्रदेश में एक 15 साल की लड़की को उसके माता-पिता ने मार डाला था। ग्रामीणों ने उस अपराध को स्वीकार कर लिया क्योंकि ग्रामीणों के मुताबिक लड़की ने समाज के खिलाफ जाकर कदम उठाए थे। वह समाज जिसे पावरफुल लोगों ने बनाया है और जिनका कमजोर तबके के लोगों को पालन करना पड़ता है। जबकि ये नियम उस तबके के लोगों के परंपराओं के खिलाफ हैं। उन्होंने कहा कि दंबग लोग जो तय करते हैं उसे ही नैतिकता मानी जाती है। कमजोर तबकों को इतना दबाया जाता है कि वे खुद के नियम नहीं बना पाते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join Our Whatsapp Group