Saturday, June 3, 2023
Homeदेशकिराये पर घर लेना हो तो चाहिए 90 फीसदी मार्क्स! मकान मालिक...

किराये पर घर लेना हो तो चाहिए 90 फीसदी मार्क्स! मकान मालिक ने रखी अजीब शर्तें

कर्नाटक के बैंगलुरु में किराये पर घर लेने निकले एक शख्स को आखिर क्यों घर नहीं मिला, यह जानकर आप हैरान रह जाएंगे, क्योंकि मकान मालिक ने अजीब शर्तें रख दी। दरअसल, किराए के मकानों की मांग में आए अचानक उछाल ने बेंगलुरु में रेंट पर मकान लेना टेढ़ी खीर बना दिया है. न केवल मकान का किराया बढ़ गया है, बल्कि प्रॉपर्टी ऑनर्स के नखरे भी सातवें आसमान पर पहुंच गए हैं. हद तो यह हो गई कि एक व्‍यक्ति को मकान मालिक ने केवल इसलिए घर किराए पर देने से मना कर दिया, क्‍योंकि उसे बारहवीं की परीक्षा में केवल 75 फीसदी ही नंबर मिले थे. घर का मालिक ऐसे किराएदार को ही रखना चाहता है, जिसके नंबर 90 फीसदी आए हो.

जानकारी के अनुसार, एक मकान किराए पर लेने वाले व्‍यक्ति और ब्रोकर के बीच वॉट्सअप पर हुए चैट के स्‍क्रीन शॉट अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. शुभ नामक एक ट्विटर यूजर ने अपने ट्विटर हैंडल @kadaipaneeeer इस चैट के स्‍क्रीन शॉट शेयर करते हुए लिखा, “भले ही मार्क्‍स आपका भविष्‍य तय नहीं कर सकते, लेकिन ये यह जरूर तय करेंगे की आपको बेंगलुरु में फ्लैट मिलेगा या नहीं.”

यह है पूरा मामला

दरअसल, एक शख्स ने घर किराए पर देने वाले ब्रजेश नाम के ब्रोकर के साथ चैट का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया। इसमें ब्रोकर ने लिखा है कि हाय योगेश किराए पर घर के लिए ओनर ने आपका प्रोफाइल अप्रूव किया है। आप अपनी कंपनी का ज्वाइनिंग सर्टिफिकेट, लिंक्डइन, ट्विटर प्रोफाइल, 10-12 की मार्कशीट, आधार और पैन कार्ड शेयर कर दीजिए। योगेश ने रिप्लाई में लिखा है कि थैंक यू सुबह तक भेज दूंगा। इसके बाद ब्रोकर लिखता है कि अपने बारे में 150 से 200 शब्द का राइटअप भी लिखकर दीजिए। इसके बाद योगेश अपने सारे डॉक्युमेंट ब्रोकर को मेल कर देता है और उसे इस बात की जानकारी दे देता है। इसके बाद ब्रोकर लिखता है कि हाय योगेश मैंने आपके डॉक्युमेंट और राइटअप ओनर को भेज दिए। आपका प्रोफाइल रिजेक्ट हो गया है, क्योंकि 12वीं में आपके 75 फीसदी मार्क्स थे। मकान मालिक 90 फीसदी की उम्मीद करते हैं।

वायरल पोस्ट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि पढ़ाई लिखाई करो तभी घर बना पाओगे, पापा सही कहते थे। एक अन्य ने लिखा कि नौकरी पाने के लिए भी मैंने इससे कम डॉक्युमेंट जमा किए थे। एक यूजर ने कहा कि अब तो फ्लैट लेने के लिए एंट्रेंस एग्जाम भी देना पड़ सकता है। एक अन्य ने लिखा कि ऐसे तो मेरे रिजल्ट पर मुझे वन बीएचके भी नहीं मिलने वाला।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join Our Whatsapp Group