Saturday, July 27, 2024
Homeदेशअगर आपका भी गुम हो जाए Aadhar Card? तो तुरंत करें ये...

अगर आपका भी गुम हो जाए Aadhar Card? तो तुरंत करें ये काम

आधार कार्ड (Aadhar Card) भारत में रहने वाले हर एक व्यक्ति के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है. पहचान का यह एक पुख्ता प्रमाण बन चुका है. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानी यूआईडीएआई द्वारा भारत के नागरिकों को आधार कार्ड दिया जाता है। इसमें कार्डधारक की बायोमेट्रिक और डेमोग्राफिक दोनों तरह की जानकारी होती है। साथ ही हर आधार कार्ड पर एक यूनिक नंबर भी होता है, जिसमें हम आधार कार्ड के नाम से जानते हैं। इसके अलावा सरकार ने अब इसे अपने पैन कार्ड, राशन कार्ड और कुछ अन्‍य दस्‍तावेजों और अकाउंट के साथ लिंक करना भी अनिवार्य कर दिया है. ऐसे में अगर किसी का आधार कार्ड गुम जाए, तो उसका चिंतित होना स्‍वाभाविक है. इसके गुम होने पर आपको काफी दिक्कत हो सकती है लेकिन ऐसी स्थिति में आपको चिंता करने की जगह आप इसे दोबारा पा सकते हैं। जी हां, तो चलिए जानते हैं कि आपको इसके लिए क्या करना होता है।

आप इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से बनवा सकते है. इसलिए अगर आपका आधार कार्ड खो या खराब हो गया है तो आप घर बैठे PVC आधार कार्ड मंगवा सकते हैं. पीवीसी यानी पॉलिविनाइल क्लोराइड कार्ड्स एक तरह का प्लास्टिक कार्ड होता है, जिस पर आधार कार्ड की जानकारियों को प्रिंट किया जाता है. अगर आप ऑफलाइन बनवाना चाहते हैं. तो इसके लिए आपको आधार केंद्र जाना होगा. वहां जाकर आप आसानी से अपना नया आधार कार्ड बनवा सकते हैं.

ऐसे दोबारा बनवा सकते हैं आधार कार्ड

अगर आपका आधार कार्ड गुम हो गया है, तो आप इसे अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र से दोबारा प्राप्त कर सकते हैं यानी आधार खो जाए तो परेशान होने की जगह आप ये काम कर सकते हैं।

चाहिए होंगे ये दस्तावेज

अगर आपका आधार कार्ड गुम हो गया है, तो आपको अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर जाकर अपना आईडी और एड्रेस प्रूफ दिखाना होता है। यहां पर आपका बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन भी होता है। इसके बाद ही आपको आधार कार्ड मिलता है। दोबारा से आधार कार्ड प्राप्त करने के लिए आपको आधार सेवा केंद्र पर कुछ फीस भी देनी होती है। यही नहीं, अगर आपका मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि कुछ आधार से लिंक नहीं है, तो आप इस काम को भी करवा सकते हैं।

ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

  • UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in पर जाएं.
  • ‘My Aadhaar’ सेक्शन में जाकर ‘Order Aadhaar PVC Card’ पर क्लिक करें.
  • अपने आधार का 12 डिजिट का नंबर या 16 डिजिट का वर्चुअल आईडी या 28 डिजिट की आधार एनरोलमेंट आईडी (EID) डालें.
  • इसके बाद सिक्योरिटी कोड या कैप्चा भरें.
  • ओटीपी के लिए Send OTP पर क्लिक करें.
  • रजिस्टर्ड मोबाइल पर आए OTP को को निर्धारित स्‍थान पर भरें और सब्मिट पर क्लिक करें.
  • सबमिशन के बाद आपको आधार PVC कार्ड का एक प्री-व्यू आपको सामने होगा.
  • इसके बाद आपको नीचे दिए गए पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • आपको पेमेंट पेज पर भेजा जाएगा. यहां 50 रुपए फीस जमा करनी होगी.
  • पेमेंट पूरा करने के बाद आपके आधार PVC कार्ड का ऑर्डर पूरा हो जाएगा.
  • स्पीड पोस्ट के जरिए यूआईडीआई आपका आधार आपके घर पहुंचाएगा.

नया PVC कार्ड बनवाने के लिए 50 रुपए फीस आपको देनी होगी. पीवीसी आधार कार्ड में सिक्योर QR कोड, होलोग्राम, माइक्रो टेक्स्ट, कार्ड जारी करने और प्रिंट करने की तारीख और अन्य जानकारियां होती हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments