Thursday, April 25, 2024
Homeट्रेंडिंगचलती ट्रेन से मोबाइल गिर जाए, तो तुरंत करें ये काम..

चलती ट्रेन से मोबाइल गिर जाए, तो तुरंत करें ये काम..

ट्रेन से रोजाना लाखों लोग सफर करते हैं. ऐसे में अपने यात्रियों की यात्रा को और सुविधाजनक बनाने के लिए भारतीय रेलवे हमेशा नए कदम उठाता रहता है हमने अक्सर देखा है ट्रेन में सफर के दौरान यात्री अपने फोन का इस्तेमाल करते हैं. मगर, कई बार लापरवाही के चलते में मोबाइल, पर्स या घड़ी जैसी कीमती चीजें यात्रा करते वक्त ट्रेन से गिर जाती हैं. ऐसे में लोग बहुत परेशान हो जाते हैं. ऐसी स्थिति में आपको क्या करना चाहिए? भारतीय रेलवे ने कुछ नियम बनाए हैं. जिसकी मदद से आप अपनी खोई हुई चीज वापस पा सकते हैं. आइए जानते हैं…

ट्रेन से गिर जाए मोबाइल तो क्या करें?

कई बार ऐसा देखने को मिला है कि हवा के झोंके या फिर अन्य किसी कारण की वजह से मोबाइल चलती ट्रेन से बाहर गिर जाता है. ऐसी स्थिति में लोगों को अचानक से समझ नहीं आता कि क्या किया जाए. ऐसे में लोगों को थोड़ी समझदारी से काम लेना चाहिए और हड़बड़ाहट में कोई कदम नहीं उठाना चाहिए क्योंकि ट्रेन की रफ्तार भी काफी तेज होगी.

ट्रेन से मोबाइल बाहर गिर जाने पर ज्यादातर लोग ट्रेन की जंजीर खींचने के बारे में सोचेंगे लेकिन ऐसा नहीं करना है. ट्रेन की चेन खींचने के भी कुछ नियम है, जिनको ध्यान में रखना होगा, नहीं तो सजा या जुर्माना भी हो सकता है. ऐसे में अगर ट्रेन से मोबाइल बाहर गिर गया है तो तुरंत ध्यान रखें कि आपका मोबाइल किस लोकेशन पर गिरा है. अगर उधर कोई इलेक्ट्रिक पोल है तो उसका नंबर नोट कर लें.

ऐसे मिलेगा मोबाइल

इसके बाद अगर आप फैमिली के साथ ट्रैवल कर रहे हैं या फिर आप अकेले ट्रैवल कर रहे हैं, ऐसी स्थिति में और आपके पास दूसरा मोबाइल फोन नहीं होने की स्थिति में तुरंत किसी से मोबाइल फोन की मदद लेकर RPF को मोबाइल गिर जाने की सूचना देनी चाहिए. RPF को बताएं कि आपका मोबाइल किस लोकेशन पर कौनसे स्टेशन के बीच और किस इलेक्ट्रिक पोल के पास गिरा था. इसके बाद RPF आपका मोबाइल खोजने के लिए वहां जाएगी और मोबाइल मिलने के बाद स्टेशन पर जमा कर देगी, जहां से आप अपना मोबाइल रिसीव कर सकते हैं

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments