Saturday, July 27, 2024
HomeदेशIndigo पायलट को मुक्का मारने वाले यात्री पर हुई बड़ी कार्रवाई, नो-फ्लाई...

Indigo पायलट को मुक्का मारने वाले यात्री पर हुई बड़ी कार्रवाई, नो-फ्लाई लिस्ट’ में जाएगा नाम

Indigo Airline Pilot: दिल्ली एयरपोर्ट पर उड़ान में देरी का ऐलान कर रहे इंडिगो एयरलाइन के पायलट पर एक यात्री ने हमला कर दिया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें यात्री को पायलट के साथ मारपीट करते हुए देखा जा सकता है। वहीं, पुलिस ने अब इस मामले में केस दर्ज कर लिया है। विमानन कंपनी इंडिगो ने यह जानकारी दी। रविवार को हुई इस घटना का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर आया है।  एयरलाइन ने एक बयान में कहा, “14 जनवरी, 2024 को उड़ान 6E2175 के अधिकारी द्वारा उड़ान में देरी की घोषणा के दौरान एक यात्री ने अधिकारी पर हमला कर दिया। ” एयरलाइन के एक अधिकारी ने कहा कि घटना दिल्ली-गोवा उड़ान में हुई। आरोपी यात्री की पहचान साहिल कटारिया के तौर पर हुई है, जिसने इंडिगो विमान के को-पायलट अनूप कुमार पर हमला किया था।

इंडिगो ने कहा कि नियमों के अनुसार यात्री को अमर्यादित आचरण करने वाला घोषित कर दिया गया और आगे की कार्रवाई के लिए स्थानीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों को सौंप दिया गया।  एयरलाइन ने कहा कि नियामक दिशानिर्देशों के अनुसार उचित कार्रवाई करने और यात्री को “नो-फ्लाई लिस्ट” (किसी विमान में चढ़ने की अनुमति नहीं) में शामिल करने के लिए मामले को स्वतंत्र आंतरिक समिति के पास भेजा जा रहा है। दिल्ली पुलिस में इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई गई है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments