मुंबई। अगर आप ऑनलाइन खाद्य पदार्थ (खाना) मंगवा रहे हैं तो समय रहते सावधान हो जाएं। क्योंकि, मुंबई के अंधेरी में एक महिला के लिए ऑनलाइन मिठाई का ऑर्डर करना काफी महंगा पड़ा है। ऑनलाइन मिठाई मंगवाने के चक्कर में ठग ने महिला से 2 लाख 40 हजार की ठगी कर ली। इस मामले में पुलिस ने शिकायतकर्ता महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया और महिला को पैसे दिला दिया. ठगी गई महिला का नाम पूजा शाह है। पूजा अंधेरी के वीरा देसाई इलाके में रहती हैं। मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने ऑनलाइन मिठाई ऑर्डर करने के लिए मोबाइल में एक मिठाई की दुकान का नाम सर्च किया. उसी से उन्होंने एक हजार रुपये की मिठाई खरीदी। लेकिन भुगतान नहीं होने पर उन्होंने एप पर मौजूद मोबाइल नंबर पर संपर्क किया। सामने वाले ने महिला को यह कहकर ठग लिया कि वह मिठाई की दुकान से बोल रहा है। उसने बिल की राशि स्वीकार करने के लिए मोबाइल फोन से उसका क्रेडिट कार्ड नंबर और ओटीपी प्राप्त किया। पूजा ने जैसे ही उपरोक्त जानकारी दी, उनके क्रेडिट कार्ड से तुरंत 2 लाख 40 हजार 310 रुपये काट लिए गए। यह महसूस करने के बाद कि उन्हें ऑनलाइन धोखा दिया गया है, शाह ने तुरंत निकटतम पुलिस स्टेशन जाकर शिकायत की। पुलिस ने पूजा की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने संबंधित भुगतान ऐप के नोडल अधिकारियों से संपर्क किया। पूजा के खाते से फर्जी तरीके से निकाली गई राशि में से पुलिस ने 2 लाख 27 हजार 205 रुपये फ्रीज कर दिए. पुलिस ने बताया कि यह राशि शाह को लौटा दी गई है. पुलिस की सतर्कता के चलते महिला को रुपये मिल गए हैं। पुलिस ने नागरिकों से ऑनलाइन ऐप के माध्यम से भुगतान करते समय सावधानी बरतने की अपील की है।
Contact Us
Owner Name: