Thursday, March 23, 2023
Homeदेश'यूपी में का बा' फेम सिंगर Neha Singh Rathore को पुलिस का...

‘यूपी में का बा’ फेम सिंगर Neha Singh Rathore को पुलिस का नोटिस, 7 सवालों का देने होंगे जवाब

कानपुर : यूपी में कानपुर देहात पुलिस ने ‘यूपी में का बा’ फेम सिंगर और पॉपुलर लोक गायिका नेहा सिंह राठौर को 160CRPC का नोटिस भेजा है. इस नोटिस में कहा गया है कि उनके गीत ने समाज में वैमनस्यता और तनाव की स्थिति पैदा करने जैसे कई आरोप लगाए गए हैं. गौरतलब है कि कानपुर के मड़ौली अग्निकांड मामले में एक मां-बेटी की जलकर मौत हो गई थी. इसी मामले को थीम में रखकर नेहा सिंह राठौर ने ‘यूपी में का बा सीजन 2’ गाया था. गाने के बोल थे, ‘यूपी में का बा बाबा की डीएम तो बड़ी रंगबाज बा, कानपुर देहात में ले आई राम राज बा. बुलडोजर से रौंदते दीक्षित के घर बार बा. यही बुलडोजर पर बाबा के नाज बा.’

पुलिस के नोटिस की प्रदेशभर में चर्चा है. जिसके बाद अखिलेश यादव ने ट्वीट पर सरकार को घेरा है. अखिलेश यादव ने लिखा, ‘यूपी में झुठ्ठे केसों की बहार बा, यूपी में गरीब-किसान बेहाल बा, यूपी में पिछड़े-दलितों पर प्रहार बा, यूपी में कारोबार का बंटाधार बा, यूपी में भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार बा, यूपी में बिन काम के बस प्रचार बा, यूपी में अगले चुनाव का इंतज़ार बा. यूपी में अगली बार भाजपा बाहर बा.’ इस वीडियो के जरिए यूपी सरकार पर नेहा ने तंज कसा था. अब यूपी पुलिस ने इस मामले में नेहा को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है.

‘यूपी में का बा’ की सिंगर नेहा सिंह राठौर से पूछे गए ये 7 सवाल-

  • क्या वीडियो में आप हैं या नहीं?
  • यदि वीडियो में आप हैं तो स्पष्ट करें कि क्या यह वीडियो आपके द्वारा यूट्यूब चैनल Neha Singh Rathore ‘यूपी में का बा Season 2’ शीर्षक से तथा ट्विटर अकाउंट @nehafolksinger पर अपनी स्वयं की ईमेल आईडी से अपलोड किया गया था या नहीं?
  • क्या नेहा सिंह राठौर Channel और ट्विटर अकाउंट @nehafolksinger आपके हैं या नहीं? यदि हैं, तो क्या आपके द्वारा इनका उपयोग किया जाता है या नहीं?
  • वीडियो में प्रयुक्त किए गए गीत के शब्द क्या आपके द्वारा लिखे गए हैं या नहीं?
  • यदि उक्त गीत आपके द्वारा लिखा गया है तथा आप इसे प्रमाणित करती हैं या नहीं?
  • यदि उक्त गीत किसी अन्य के द्वारा लिखा गया है तो क्या आपके द्वारा लेखक से उसकी पुष्टि सत्यापित करवाया गया या नहीं?
  • उक्त गीत से उत्पन्न भावार्थ से समाज पर पड़ने वाले प्रभाव से आप भिज्ञ हैं या नहीं?

3 दिनों में जवाब न देने पर होगी कार्यवाही

लिस के क्षेत्राधिकारी यानी सीओ प्रभात कुमार ने इस नोटिस के बारे में मीडिया को जानकारी दी है. इसके बाद लोक गायिका नेहा सिंह राठौर की प्रतिक्रिया भी आई है. गौरतलब है कि रुरा थाना क्षेत्र के मड़ौली गांव में बीती 13 फरवरी को एक अग्निकांड हुआ था. उसी दौरान जिले की डीएम का एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था.

आपको बता दें नेहा सिंह राठौर वहीं सिंगर हैं, जिन्होंने यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान ‘यूपी में का बा’ गाकर धमाल मचा दिचा था. सोशल मीडिया पर ये गाना उस दौरान जबर्दस्त हिट हुआ था. अब ऐसे में उन्होंने ‘यूपी में का बा सीजन 2’ गाया उसके बाद वो यूपी पुलिस के निशाने पर आ गईं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join Our Whatsapp Group