Saturday, July 27, 2024
Homeदेशसीमा हैदर और सचिन पर छाया संकट, पूर्व पति गुलाम हैदर ने...

सीमा हैदर और सचिन पर छाया संकट, पूर्व पति गुलाम हैदर ने भेजा 3 करोड़ का नोटिस

पाकिस्तान की सीमा हैदर और भारत के सचिन एक बार फिर से चर्चा में है। इस बार उनके चर्चा का विषय बनने का कारण यह है कि सीमा हैदर के पूर्व पति गुलाम हैदर ने अपने वकील के माध्यम से सीमा और सचिन को 3 करोड़ रुपये का नोटिस भेजा है। इस नोटिस में सीमा हैदर के वकील डा. ए.पी. सिंह को शामिल किया गया है। गुलाम हैदर के वकील मोमिन मलिक जो कि हरियाणा के पानीपत के वकील है और इन्हें सीमा के पूर्व पति गुलाम हैदर ने अपने लिये हायर किया। वकील ने तीनों को 3 करोड़ रुपये का नोटिस भेज कर कहा है कि वह एक महीने के भीतर माफी मांगे और 3 करोड़ रुपये का जुर्माना जमा करें नहीं तो फिर कानूनी कार्यवाई का सामना करने के लिये तैयार रहें। आपको याद दिला दें कि सीमा हैदर उस वक्त भारत के मीडिया में छा गई थी जब सीमा हैदर सचिन के प्यार में पड़कर अपने चार बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते भारत आ गई थी।

वकील एपी सिंह को 5 करोड़ का नोटिस भेजा

मामले की जानकारी देते हुए पानीपत के वकील मोमिन मलिक ने कहा, ‘पुलिस द्वारा जब सीमा हैदर को गिरफ्तार किया गया था और जो डॉक्यूमेंट बरामद किए गए थे, सभी डाक्यूमेंट्स में सीमा हैदर पत्नी गुलाम हैदर लिखा हुआ है। इतना ही नहीं जब उसके कोर्ट से जमानत करवाई गई थी तो उसमें भी सीमा हैदर पत्नी गुलाम हैदर लिखा हुआ है। उसने खुद को गुलाम हैदर की पत्नी बताया हुआ है लेकिन फिर भी अपने आप को सीमा हैदर का भाई बताने वाले वकील एपी सिंह सभी से बोल रहे हैं कि सीमा हैदर सचिन की पत्नी है, वह किस आधार पर यह बोल रहे हैं। सीमा हैदर के पति गुलाम हैदर ने इसी वजह से वकील एपी सिंह को 3 करोड़ का नोटिस भेजा है

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments