कानपुर। सिख समाज ने जलाया राहुल गांधी का पुतला, समाज पर की गई टिप्पणी पर हुए आक्रोशित। भारत से अमेरिका पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी के एक बयान से सिख समुदाय में नाराजगी है। सिख समाज से जुड़े सैकड़ों लोगों ने शुक्रवार को हजरतगंज स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा पर प्रदर्शन किया।
उनका कहना था कि सिख समाज के प्रति कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अमर्यादित टिप्पणी की है जिसका वो विरोध कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने राहुल गांधी का पुतला जलाया और कहा कि कांग्रेस देश में धर्म की दुश्मन है। बता दें कि राहुल गांधी ने अपने विदेश दौरे में भारत और यहां की राजनीति को लेकर कई बातें कही थीं।
राहुल ने किया सिखों का अपमान
सिख समुदाय के मुताबिक राहुल ने उनका अपमान किया है। यह विरोध प्रदर्शन कानपुर के सिख बहुल इलाके गुमटी में किया गया। आरोप है कि राहुल गांधी ने अमेरिका में सिख समुदाय के बारे में मनगढ़ंत बातें कही हैं, उनके धर्म और उसके प्रतीकों को लेकर राहुल गांधी ने अमर्यादित टिप्पणी की जिसका सिख समुदाय आज विरोध कर रहा है।
एक तरफ राहुल ने कुछ समय पहले अमृतसर में सिख समुदाय और इस धर्म के प्रति अपने समर्पण और इसे देश-विदेश में फैलाने की बात कही थी, लेकिन जब राहुल अमेरिका पहुंचे तो उन्होंने मंच से सिख समुदाय के लोगों और उनके धर्म से जुड़ी कुछ टिप्पणियां कीं। जिन्हें इस समुदाय द्वारा देश विरोधी के तौर पर देखा जा रहा है, जिसके चलते राहुल के इस बयान पर राजनीति भी गरमा गई है और सिख समुदाय के लोग भी इस बयान को सिख विरोधी मान रहे हैं। सियासी गरमा गर्मी में बीजेपी इस बयान को राष्ट्र विरोधी बता रही है, बीजेपी दिग्गजों ने इसे राष्ट्र विरोधी बताया।