Sunday, June 4, 2023
Homeदेशगर्मी इतनी ‎कि टेढ़ी हो गई ट्रेन की पट‎रियां, बड़ा हादसा टला

गर्मी इतनी ‎कि टेढ़ी हो गई ट्रेन की पट‎रियां, बड़ा हादसा टला

गया । इन ‎दिनों गर्मी इतनी पड़ रही है ‎कि ट्रेन की पट‎रियां तक टेढ़ी हो रही हैं। मामला ‎बिहार का है जहां पूर्व मध्य रेलवे अंतर्गत धनबाद रेल मंडल के गया-कोडरमा रेल सेक्शन के गुरपा-गझण्डी घाटी रेलखंड में स्थित नाथगंज रेलवे हॉल्ट के पास गर्मी के चलते रेल पटरी बकलिंग हो गया। इस कारण अप रेल लाइन पर तीन घंटे तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा। हालांकि रेलकर्मियों के तत्परता से एक बड़ी रेल हादसा होने से टल गया। रेल सूत्रों ने बताया कि मंगलवार को सुबह 10:20 बजे गुरपा-गझण्डी घाटी रेलखंड में स्थित नाथगंज रेलवे हॉल्ट के पास अप लाइन में रेल किलोमीटर संख्या 413/43-45 के बीच अधिक गर्मी के कारण 50 मीटर तक रेल पटरी पिघलकर टेढ़ा हो गया। इसी समय वहां से हटिया-पटना सुपर एक्सप्रेस गुजरने वाली थी, जिसे दिलवा स्टेशन पर ही रोक दिया गया। इस तरह से रेलकर्मियों की सूझबूझ और तत्परता से एक बड़ा रेल हादसा होने से टल गया। घटना के कारण अप लाइन पर 10:20 बजे से 1:20 बजे तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा। रेल पटरी दुरुस्त होने के बाद 1:20 बजे से ट्रेनों का परिचालन सुचारू हुआ।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पीडब्ल्यू आई/जेई गझण्डी संजय कुमार रेलकर्मियों के साथ तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे और युद्ध स्तर और कार्य में जुट गए। रेलकर्मियों ने भीषण गर्मी और कड़ाके की धूप के बीच रेल पटरी को दुरुस्त करने में लग गए। उनकी तीन घंटे के अथक प्रयास के बाद टेढ़ा हुए रेल पटरी को दुरुस्त किया जा सका। इसके बाद ट्रेनों का परिचालन शुरू कराया गया। इस दौरान हटिया-पटना सुपर एक्सप्रेस दिलवा स्टेशन पर, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस कोडरमा स्टेशन पर, आसनसोल वाराणसी मेमू ट्रेन गझण्डी स्टेशन पर खड़ी रही। इधर, घटना की सूचना पाकर आरपीएफ इंस्पेक्टर जवाहरलाल के नेतृत्व में आरपीएफ जवान भी घटना स्थल पर पहुंच गए। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join Our Whatsapp Group