Friday, March 29, 2024
Homeट्रेंडिंग44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ Vivo का नया 5G स्मार्टफोन लॉन्च,...

44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ Vivo का नया 5G स्मार्टफोन लॉन्च, जानें कीमत

5G Smart Phone: वीवो (Vivo) ने अपने नए बजट फोन Vivo Y78 Plus को लॉन्च कर दिया है। इस फोन को स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर और 12GB तक रैम के साथ पेश किया गया है। फोन में 6.78 इंच का एमोलेड डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। फोन में 5,000mAh की बैटरी पैक की गई है। फोन में 50 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा और एंड्रॉयड 13 का सपोर्ट मिलता है। चलिए जानते हैं फोन की कीमत और अन्य स्पेसिफिकेशन के बारे में…

Vivo Y78 Plus की कीमत

फोन को फिलहाल घरेलू मार्केट में पेश किया गया है। यह मून शैडो ब्लैक, वार्म सन गोल्ड और स्काई ब्लू कलर ऑप्शन में आता है। फोन दो स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया है। इसके 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 1599 युआन (लगभग 19,000 रुपये) और 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 1999 युआन (लगभग 24,000 रुपये) रखी गई है। फोन को भारत में लॉन्च करने को लेकर कंपनी ने फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है।

Vivo Y78 Plus

Vivo Y78 Plus की स्पेसिफिकेशन

वीवो के लेटेस्ट फोन में 6.78 इंच का एमोलेड डिस्प्ले मिलता है, जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आता है। डिस्प्ले के साथ 100% DCI-P3 कलर गेमोट और 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। फोन में एंड्रॉयड 13 आधारित OriginOS OS 3 का सपोर्ट मिलता है। फोन में 12 जीबी तक रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है। फोन के साथ ऑक्टा कोर Snapdragon 695 प्रोसेसर पैक किया गया है।

Vivo Y78 Plus का कैमरा

फोन के साथ डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा मिलता है, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ आता है। सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।

Vivo Y78 Plus की बैटरी

फोन में 5,000mAh की बैटरी पैक की गई है। इसके साथ 44 वॉट की फ्लैश चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट का सपोर्ट मिलता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

Join Our Whatsapp Group