Monday, December 23, 2024
HomeदेशToday Weather: मुंबई में भारी बारिश से हाहाकार, दिल्ली-UP में मौसम का...

Today Weather: मुंबई में भारी बारिश से हाहाकार, दिल्ली-UP में मौसम का बदला मिजाज, अगले कुछ दिनों में कई राज्यों में बारिश का अलर्ट

Today Weather: दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में मौसम एक बार फिर करवट ले ली है। पिछले कुछ दिनों से उमस और गर्मी से परेशान दिल्लीवासियों को अगले कुछ दिनों तक राहत मिलने की संभावना है।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD Weather Updates) के अनुसार, पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर बने निम्न दबाव प्रणाली के कारण आंध्र और दक्षिण ओडिशा के तटों से उत्तर-पश्चिमी खाड़ी में भारी बारिश (Rain In Delhi) और आंधी आने की संभावना है। वहीं, आईएमडी ने जानकारी दी कि आज (26 सितंबर) महाराष्ट्र, गोवा, गुजरात, पश्चिम बंगाल को बारिश की संभावना है।

Rain In Mumbai: मुंबई समेत कई राज्यों में हो रही झमाझम बारिश।
Rain In Mumbai: मुंबई समेत कई राज्यों में हो रही झमाझम बारिश।

कई राज्यों में आज बारिश का अलर्ट

वहीं, बात करें उत्तर भारत की तो 26 से लेकर 28 सितंबर तक उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, पंजाब, मध्य प्रदेश और राजस्थान के कई इलाकों में आज हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया गया है।

Today's weather: Heavy rains in Mumbai, change in weather in Delhi-UP, forecast of rain in many states in the next few days.

बारिश ने मुंबईवासियों का जीना किया बेहाल

बता दें कि मुंबई में बुधवार की शाम अचानक शुरू हुई तेज वर्षा से लोगों की परेशानी बढ़ गई। इसके चलते जगह-जगह जलभराव एवं ट्रैफिक जाम हो गया। शाम को शुरू हुई वर्षा से अपने कार्यालय से घर लौट रहे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग ने आज मुंबई, ठाणे, रायगढ़ एवं रत्नागिरि जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।

भारी बारिश की वजह से गुरुवार को मुंबई के सभी स्कूल कॉलेज गुरुवार को बंद रहेंगे। मुंबई आने वाली कम से कम 14 उड़ानों का मार्ग बदलना पड़ा।

Today's weather: Heavy rains in Mumbai, change in weather in Delhi-UP, forecast of rain in many states in the next few days.

पहाड़ी राज्यों में भी हो रही झमाझम बारिश

वहीं पहाड़ी इलाकों पर भी बुधवार से झमाझम बारिश हो रही है। उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में बुधवार को झमाझम बारिश हुई। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में थल-सातशिलिंग राजमार्ग का 50-60 मीटर हिस्सा नागीमल मंदिर के पास रामगंगा नदी में समा गया।

RELATED ARTICLES

Contact Us

Owner Name:

Deepak Birla

Mobile No: 9200444449
Email Id: pradeshlive@gmail.com
Address: Flat No.611, Gharonda Hights, Gopal Nagar, Khajuri Road Bhopal

Most Popular

Recent Comments

Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group