Toll Tax : अगर आप भी हाइवे पर सफर करने जा रहे हैं या फिर सफर करने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। हाल ही में एक मैसेज सामने आ रहा है जिसमें कहा जा रहा है कि सरकार की तरफ से कुछ लोगों को टैक्स में छूट मिलेगी। WhatsApp पर एक मैसेज जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि पत्रकारों को भारत के सभी टोल टैक्स पर छूट मिलेगी। कोई भी पत्रकार अपना आईडी कार्ड दिखाकर इस छूट का फायदा उठा सकता है।
PIB ने किया ट्वीट कर दी जानकारी
प्रेस और मीडिया का काम देखने वाली सरकारी एजेंसी PIB की फैक्ट चेक टीम ने इस दावे के बारे में अहम जानकारी दी है। पीआईबी ने अपने ऑफिशियल ट्वीट में लिखा है कि एक WhatsApp मैसेज में दावा किया जा रहा है कि भारत के सभी टोल प्लाजा पर पत्रकारों को टोल टैक्स पर मिलेगी छूट, जिसके लिए आईडी कार्ड दिखाना आवश्यक होगा। यह दावा पूरी तरह से फर्जी है। MORTHIndia की तरफ से ऐसा कोई आदेश नहीं दिया गया है।
A Letter Of Intent in the name of @MoHFW_INDIA is doing rounds on social media which claims that the ministry is conducting a blockwise Covid-19 survey on population above the age of 18 years#PIBFactCheck
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) November 17, 2022
◾ This letter is #Fake
◾ There is no such letter of intent from GOI pic.twitter.com/DU4AHBqLDp
किन लोगों को मिलती है टोल टैक्स में छूट?
पीआईबी ने एक लिंक को शेयर किया है, जिसमें इस बारे में जानकारी दी गई है कि किन लोगों को भारत में टोल टैक्स से छूट मिलती है। इन लोगों की गाड़ियों पर टोल टैक्स माफ –
- भारत के राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री
- सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस समेत सभी जज
- लोकसभा के स्पीकर
- केंद्र सरकार के कैबिनेट मंत्री
- राज्य के गवर्नर और मुख्यमंत्री
- राज्य की विधान परिषद के चेयरमैन और विधायक। (केवल विधायक के संबंधित राज्य में व दूसरी जगह पर शर्तों सहित)
- राज्य की विधानसभा के स्पीकर विधायक। (केवल विधायक के संबंधित राज्य में व दूसरी जगह पर शर्तों सहित)
- लोकसभा और राज्यसभा के सांसद
- आर्मी स्टॉफ के वाइस चीफ या उसके समकक्ष आर्मी कमांडर
- एंबुलेंस और शव वाहन
आप भी कर सकते हैं फैक्ट चेक
सोशल मीडिया के दौर में कई बार गलत खबरों वायरल होने लगती हैं. अगर आपको आपके सोशल मीडिया अकाउंट या व्हाट्सएप पर आई किसी खबर पर शक हो रहा है तो आप पीआईबी के जरिए फैक्ट चेक करा सकते हैं. इसके लिए आपको ऑफिशियल लिंक https://factcheck.pib.gov.in/ पर विजिट करना है. इसके अलावा आप व्हाट्सएप नंबर 8799711259 या ईमेलः pibfactcheck@gmail.com पर जानकारी भेज सकते हैं.