Sunday, May 19, 2024
Homeखबरेंदी ओरिएंटल स्कूल में आर्ट एंड क्राफ्ट डे आयोजित

दी ओरिएंटल स्कूल में आर्ट एंड क्राफ्ट डे आयोजित

भोपाल। दी ओरिएंटल स्कूल के सभागार में एक विशेष दिन था अवसर था अंबेडकर जयंती समारोह तथा आर्ट एंड क्राफ्ट डे। इन दो महत्वपूर्ण दिनों को विशेष प्रार्थना सभा के माध्यम से कक्षा छठवीं से 11वीं तक के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया। प्रार्थना सभा का प्रारंभ गायत्री मंत्र एवं गीता मंत्रोच्छार से हुआ। कार्यक्रम का संचालन कक्षा ग्यारहवीं की छात्राएं कशिश वर्मा आरुषी एवं खुशी शर्मा के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ कला शिक्षिका मैडम जयंती के द्वारा प्रशिक्षित छात्र-छात्राओं द्वारा आर्ट एंड क्राफ्ट में बनाई गई उत्कृष्ट कृतियों के प्रदर्शन के द्वारा हुआ। इसके उपरांत पीपीटी के माध्यम से डॉक्टर अंबेडकर के संपूर्ण जीवन चरित्र को कक्षा दसवीं के कार्तिक और प्रिंस के द्वारा प्रस्तुत किया। छात्रों द्वारा संविधान गीत तथा आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर सभागार में संस्था की प्राचार्य श्रीमती स्वप्ना आफले विद्यालय की एच.एम श्रीमती रितु सेन एवं सीनियर कोऑर्डिनेटर श्रीमती सीमा नायर, शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। अपने उद्बोधन में संस्था की प्राचार्या श्रीमती स्वप्ना आफले ने छात्रों के प्रयास की सराहना की। उन्होंने बताया कि इसी तरह खेल-खेल में अनेक प्रस्तुतियों के माध्यम से विषय से संबंधित जानकारी प्राप्त की जा सकती है। दी ओरिएंटल स्कूल का उद्देश्य भी खेल-खेल में सीखना और समझ कर पढ़ना ही है। हमारा प्रयास भी यही रहता है कि सिर्फ कक्षा में ही नहीं अपितु कक्षा से बाहर भी छात्रों को अनेक गतिविधियों के माध्यम से शिक्षित प्रशिक्षित किया जाए और छात्र खेल-खेल में ही विषय की जानकारी प्राप्त कर सके। संस्था इस उद्देश्य को प्राप्त करने में सफल रही। संस्था के संगीत शिक्षक आशीष गजभिए के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments