भोपाल। देश के लोकतांत्रिक ढांचे को सशक्त बनाने चुनाव आयोग के साथ मिलकर कम्यूट ऐप रैपिडो मतदान दिवस पर मध्य प्रदेश के मतदाताओं को मतदान बूथ तक पहुंचाने के लिए मुफ्त में परिवहन सेवा उपलब्ध कराएगी। चुनाव आयोग लोकतंत्र के इस महायज्ञ में ज्यादा से ज्यादा लोग अपने मत का प्रयोग कर सकें, ऐसी व्यवस्था बनाने में जुटा हुआ है। इसी के तहत राष्ट्र के प्रति अपना कर्तव्य निभाते हुए सवारी जिम्मेदारी की पहल का पेश की मध्य प्रदेश राज्य चुनाव आयोग के सहयोग से रैपिडो भारतीय आम चुनाव 2024 के दौरान नागरिक भागीदारी में भूमिका निभाने जा रही है। अपनी इस ऐतिहासिक पहल के तहत रैपिडो मध्य प्रदेश के मुख्य शहरों जैसे जबलपुर, भोपाल, ग्वालियर, इंदौर और उज्जैन में मतदाताओं को मुफ्त बाईक टैक्सी राईड उपलब्ध कराएगी। नागरिकों के मतदान के अधिकार को बढ़ावा देना तथा चुनाव प्रक्रिया को अधिक समावेशी बनाना इस पहल का मुख्य उद्द्देश्य है। ये प्रयास रैपिडो के राष्ट्रव्यापी अभियान के अनुरूप हैं, जिसके तहत 100 से अधिक शहरों में चुनाव के दिन मुफ्त राईड उपलब्ध कराने के लिए 10 लाख से अधिक कैप्टन्स को लगाया गया है। मध्य प्रदेश राज्य चुनाव आयोग के साथ रैपिडो की साझेदारी ऐसा ब्राण्ड बनने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है जो बेहतर समाज के निर्माण में सकारात्मक योगदान दे सके। रैपिडो के सह-संस्थापक पवन गुंटुपल्ली ने कहा, हम इस पहल के द्वारा सुनिश्चित करना चाहते हैं कि जबलपुर, भोपाल, ग्वालियर, इंदौर और उज्जैन में हर मतदाता भारतीय आम चुनाव 2024 के दौरान अपने मतदान के कर्तव्य को सफलतापूर्वक निभाएं। ये मुफ्त राईड्स उपलब्ध कराकर हम लोकतंत्र को बढ़ावा दे रहे हैं। मध्य प्रदेश में हमारे रैपिडो कैप्टन सिर्फ ड्राइवर से अधिक हैं। वे नागरिक भागीदारी के दूत हैं, जो दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की चुनावी प्रणाली में में अधिक से अधिक मतदान के सक्षम बनाने में योगदान दे रहे हैं।
मतदान के लिए प्रेरित करती पहल
चुनाव आयोग और रैपिडो की यह पहल निश्चित रूप से जनता को बूथ तक पहुंचाने में कारगार होगी और इससे अधिक से अधिक संख्या में लोग मतदान के लिए प्रेरित होंगे। मध्य प्रदेश राज्य चुनाव आयोग के साथ रैपिडो की साझेदारी ऐसा ब्राण्ड बनने की प्रतिबद्धता की पुष्टि करती है जो बेहतर समाज के निर्माण के लिए प्रयासरत है। इस तरह की पहलों के माध्यम से रैपिडो देश भर के लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रयासरत है। यह पहल मध्य प्रदेश में मतदाताओं को सशक्त बनाने और उन्हें अपने मतदान के अधिकार का उपयोग करने के लिए सक्षम बनाने की रैपिडो की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।