Saturday, July 27, 2024
Homeखबरेंसेडमैप में रक्तदान शिविर आज

सेडमैप में रक्तदान शिविर आज

भोपाल। अरेरा हिल्स स्थित उद्यमिता विकास केन्द्र मध्यप्रदेश (सेडमैप) परिसर में पांच अप्रैल 2024 स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया जा रहा है। सेडमैप की कार्यकारी संचालक श्रीमती अनुराधा सिंघई ने बताया कि अरेरा हिल्स स्थित उद्यमिता भवन में दोपहर दो बजे स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया जाएगा। लोगों की जिंदगी बचाने के लिए शासकीय और गैर शासकीय विभागों के कर्मचारियों से भी उन्होंने रक्तदान के लिए आगे आने का आग्रह किया है। उन्होंने बताया कि लघु उद्योग, स्वरोजगार और प्रबंध क्षेत्रों में विगत 35 से मार्गदर्शन प्रदान करते आ रहे सेडमैप द्वारा मानवता की भलाई के लिए सामाजिक सेवा कार्यो में भी भागीदारी निभाई जा रही है, इसी के अन्तर्गत रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने और समाज सेवा में अपना योगदान देने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। शिविर में रक्तदान से जुड़ी भ्रांतियों को भी दूर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए अरेरा हिल्स स्थित उद्यमिता भवन में सभी आवश्यक तैयारियां कर ली गई हैं। कार्यकारी संचालक श्रीमती अनुराधा सिंघई ने कहा कि दानदाताओं की भावना जन-जन तक पहुंचनी चाहिए। रक्तदान महादान है। इससे लाखों लोगों की जिंद्गी बच सकती है। हम अपने स्तर से प्रयास कर रहे हैं कि अधिक-से-अधिक लोग ब्लड डोनेशन के कार्यक्रम में आगे बढ़ कर हिस्सा लें। रक्तदान से न केवल दिल की बीमारियों से बचा जा सकता है, बल्कि रक्तचाप सामान्य और कोलेस्ट्राल का स्तर कम रहता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments