भोपाल। अक्षय कांति बम जब से कांग्रेस छोडकर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए हैं, तब से कांग्रेस उन पर हमलावर हो गई है। गौरतलब है कि अक्षय कांति बम इंदौर से कांग्रेस प्रत्याशी थे और नामांकन वापसी के अंतिम दिन अपना नामांकन वापस ले लिया था। अक्षय कांति बम उसी दिन भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए थे। इसके बाद कांग्रेस बम से काफी नाराज चल रही है, क्योंकि इंदौर में उन्होंने चुनाव ना लडकर कांग्रेस को प्रत्याशी विहीन बना दिया था। हालांकि घटनाक्रम बदलने के साथ अक्षय बम का हत्या करने के प्रयास में एक मामले में हाई कोर्ट ने वारंट जारी किया है, जिसके बाद कांग्रेस ने अक्षय कांति का पोस्टर लगाकर सुचना देने वाले को 5,100 रुपए की नगद इनाम राशि देने की घोषणा की है। कांग्रेस उन्हें गिरफ्तार करवाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोक चुकी हैं। इसी बीच कांग्रेस प्रदेश सचिव राकेश सिंह ने फरार चल रहे अक्षय कांति बम का ठिकाना बताया है। राकेश सिंह ने एक्स पर एक पर पोस्ट शेयर करते पुलिस कमिश्नर को बताया की बम कहां छिपा हुआ है। उन्होंने एक्स पर लिखा की हमने पुलिस कमिश्नर इंौर को बम की जानकारी दी है।
लॉ कॉलेज राऊ कैम्पस में छुपा है बम – राकेश सिंह
कांग्रेस सचिव राकेश सिंह ने कहा कि बगल में छोरा, गांव में ढिंढोरा पुलिस कमिश्नर महोदय अक्षय कांति बम इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ कॉलेज राऊ कैम्पस में छुपा हुआ है अगर एक घंटे में उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया तो वह फिर से फरार होने की तैयारी में है। उन्होंने आगे लिखा कि कॉलेज के सीसीटीवी जब्त करके वहां की प्रिंसिपल को भी गिरफ्तार कीजिए। साथ ही कांग्रेस सचिव ने बम की फरारी में भारतीय जनता पार्टी पर भी आरोप लगाए हैं और कहा है कि बम को बीजेपी नेताओं का संरक्षण मिल रहा है। साथ ही कांग्रेस सचिव ने मंदोला और विजयवर्गीय के बंगले की तैलाशी लेने की भी मांग की है।