Saturday, July 27, 2024
Homeखबरेंआज शाम छह बजे से थम जाएगा चुनाव प्रचार, 19 को होगा...

आज शाम छह बजे से थम जाएगा चुनाव प्रचार, 19 को होगा पहले चरण का मतदान

भोपाल। प्रदेश में छह सीटों पर 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होगा। इसी के चलते मध्‍य प्रदेश की छह सीटों में चुनाव प्रचार आज शाम छह बजे से बंद हो जाएगा। जिन सीटों में पहले चरण में चुनाव होना है उनमें सीधी, शहडोल, मंडला, जबलपुर, बालाघाट और छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्रों में मतदान होगा। इस दौरान अब प्रत्‍याशी खुलकर अपना चुनाव प्रचार नहीं कर सकेंगे। हालांकि घर-घर जाकर प्रत्‍याशी और उनके समर्थक जनता से अपने पक्ष में वोट डालने के लिए आग्रह करते नजर आएंगे। जिन क्षेत्रों में चुनाव होना है वहां अब खुलेआम रोड शो और रैलियां नहीं की जा । जबकि बालाघाट लोकसभा क्षेत्र के बैहर, लांजी और परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्रों में तो चुनाव प्रचार पर प्रतिबंध चार बजे से ही लागू हो जाएगा क्‍योंकि यह क्षेत्र संवेदनशील क्षेत्रों में आते हैं। जिन क्षेत्रों में 19 अप्रैल को चुनाव होना है वहां उन सभी लोगों को निर्वाचन क्षेत्र छोड़ना होगा, जो वहां के मतदाता नहीं हैं। इसके लिए होटल, लाज और धर्मशालाओं की जांच होगी। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया है कि प्रशासन पूरी तरह से पहले चरण का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्‍न कराने के लिए तैयार है। आज शाम छह बजे से चुनाव प्रचार पर पूर्णत: प्रतिबंध लग जाएगा। नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ प्रशासन सख्‍त कार्रवाई करेगा। प्रचार-प्रसार समाप्त होने की समय-सीमा के बाद बाहरी क्षेत्र के व्यक्तियों को जो उस निर्वाचन क्षेत्र में मतदाता नहीं हैं, उन्हें वह क्षेत्र छोड़ना होता है। इसीलिए होटल, लॉज की जांच की जाएगी और दूसरे क्षेत्रों के पाए गए लोगों को चुनाव क्षेत्र से बाहर किया जाएगा। इसके लिए सघन अभियान चलाया जाएगा। पुलिस प्रशासन द्वारा होटल, लाज, धर्मशालाओं की जांच कर ऐसे लोगों को चिन्हित कर बाहर भेजा जाएगा, जो वहां के मतदाता नहीं हैं। संवेदनशील केंद्रों पर केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल तैनात किया गया है तो अन्य केंद्रों पर जिला पुलिस बल रहेगा।

गुरुवार को रवाना होगा मतदान दल


19 अप्रैल को चुनाव संपन्‍न कराने के लिए मतदान दल गुरुवार को रवाना होगा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अधिकारियों का कहना है कि पहले चरण का मतदान संपन्न कराने के लिए मतदान दल गुरुवार को रवाना होंगे। रात में ही मतदान को लेकर सभी व्यवस्थाएं कर ली जाएंगी। अभ्यर्थियों की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन मतदान केंद्रों में पहुंचाई जाएंगी। यहां मतदान से एक घंटे पहले अभ्यर्थी या उसके अधिकृत प्रतिनिधि की उपस्थिति में माकपोल होगा। 50-50 वोट डलवाए जाएंगे। वहीं संवेदनशील क्षेत्र बालाघाट लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत तीन विधानसभा क्षेत्र जो नक्सल प्रभावित हैं। इनमें बैहर, लांजी और परसवाड़ा शामिल हैं। तीनों में सुबह सात से चार बजे तक मतदान होगा। बाकी निर्वाचन क्षेत्रों में शाम छह बजे तक मतदान कराया जाएगा। मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी ने मतदाताओं से ज्‍यादा से ज्‍यादा मतदान करने और चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण संपन्‍न कराने के लिए सहयोग की अपील की

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments