भोपाल। मध्य प्रदेश में इन दिनों मौसम के दो रंग देखने को मिल रहे हैं। कहीं सूरज आग उगल रहा है तो कहीं बादलों का जमघट लगा हुआ है और बारिश हो रही है। एक तरफ भीषण गर्मी है, तो दूसरी तरफ प्रदेश के कुछ जिलों में आंधी-बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने बुधवार 22 मई को भीषण गर्मी के अलावा छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, बैतूल, सिवनी, बालाघाट में आंधी-बारिश का अलर्ट भी जारी किया है। बुधवार सुबह से ही सूरज के तीखे तेवर देखे जा रहे हैं। प्रदेश के ग्वालियर-चंबल के साथ अब मालवा-निमाड़ भी हॉट जोन में है। बता दें कि दिन का तापमान 45 डिग्री के पार जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाली 24-25 मई से पूरा प्रदेश लू की चपेट में रहने वाला है। भोपाल और उज्जैन में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ रही है। बता दें कि राजधानी में पारा 43.3 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। वहीं, उज्जैन में 44.1 डिग्री के पार पहुंच गया है। शहर में तेज गर्मी की वजह से लू का असर भी देखा जा रहा है। प्रदेश के कई शहरों में हीट वेव, यानी गर्म हवाएं चल रही हैं। इसके साथ ही खंडवा, दमोह, टीकमगढ़, नर्मदापुरम, खरगोन, खजुराहो और शाजापुर में पारा 44 डिग्री पार पहुंच गया है। अगर बड़े शहरों की बात करें तो इंदौर में पारा 42.8 डिग्री और जबलपुर में 41.8 डिग्री दर्ज किया गया।
उज्जैन में भगवान श्रीकृष्ण के लिए लगाया एसी
उज्जैन के इस्कॉन मंदिर में भीषण गर्मी को देखते हुए भगवान श्री कृष्ण, बलराम सुदामा राधा सहित अन्य देवी-देवता को गर्मी से बचाने और उन्हें शीतलता प्रदान करने के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। मंदिर में गर्भगृह को ठंडा रखने के लिए 3 एसी का सहारा लिया जा रहा है। साथ ही भगवान कृष्ण राधा को चंदन का लेप भी लगाया जा रहा है। भगवान को शीतलता और ठंडक प्रदान करने के लिए रोजाना 4 लोग चंदन का लेप को तैयार करते हैं। करीब 20 किलो चंदन को भगवान को लगाया जाता है।
राजस्थान की गर्म हवा से 47 डिगी तक जा सकता है पारा
राजस्थान की गर्म हवा से मध्य प्रदेश में तापमान बढ़ा है। यहां पारा 47 डिग्री तक जा सकता है। रतलाम का तापमान 45.6 डिग्री दर्ज किया गया है। वहीं दतिया में 45.5 डिग्री तापमान दर्ज हुआ। दिल्ली-राजस्थान समेत 5 राज्यों में हीटवेव का अलर्ट 47 डिग्री के ऊपर जा सकता है। मध्य प्रदेश में ज्यादातर जिलों में पारा 42 डिग्री के ऊपर पहुंच चुका है।