भोपाल। बेरोजगारी के आलम और सरकारी नौकरी के इंतजार में उम्र बिताने वाले प्रदेश के युवाओं के लिए अच्छी खबर है। सरकार के नौ विभाग जल्द ही युवाओं को रोजगार देने के लिए भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत करने वाले हैं। यह भर्ती एमपीपीएससी और ईएसबी यानी कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से की जाएगी। प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों में लंबे समय से खाली पदों पर भर्ती नहीं हुई है। इस दौरान भर्ती की लिए परीक्षाएं जून से नवंबर के बीच नौ विभागों में आयोजित की जाएगी। जिसमें लगभग 30,000 पदों के लिए पांच लाख से अधिक युवाओं का शामिल होने का अनुमान लगाया जा रहा है। इसके अलावा दिसंबर अंत तक कई परीक्षा आयोजित की जाएगी । बता दें कि विभाग में कई समय से कई पद रिक्त पड़े हैं। कर्मचारियों की संख्या में कमी के चलते विभागीय कार्य प्रभावित हो रहे हैं। भर्ती परीक्षाओं के होने से विभागों का काम सुचारू होगा साथ ही युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का मार्ग मिलेगा। समूह तीन उप यंत्री और अन्य समकक्ष पदों पर भर्ती परीक्षा अगस्त में होगी। ग्रुप ए सबग्रुप-3 मेडिकल सोशल वर्कर व अन्य समकक्ष पदों के लिए भर्ती परीक्षा अक्टूबर तो, इसके अलावा समूह-2 उप समूह- 3 स्वच्छता निरीक्षक व अन्य समकक्ष पदों के लिए भर्ती परीक्षा नवंबर और माध्यमिक शिक्षक और प्रायमरी टीचर्स चयन टेस्ट अगस्त में आयोजित कराई जाएगी।
2 हजार असिस्टेंट प्रोफेसर की होगी नियुक्ति
सरकारी कॉलेज में 2000 से अधिक असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती होना है। यह परीक्षा 9 जून का आयोजित की जाएगी। इसके लिए 70,000 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए है। मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ईएसबी द्वारा इस साल जून से भर्ती प्रक्रिया शुरू की जायेंगी। इन भर्तियों के लिए परीक्षाएं अगस्त से प्रारंभ हो सकती हैं। वर्ष 2024 के लिए ईएसबी ने परीक्षा कार्यक्रम तैयार कर लिया है, जिसे जल्द ही जारी किया जाएगा। इस कार्यक्रम में कुल 11 परीक्षाएं शामिल हैं, जिनमें एक प्रवेश परीक्षा और 10 भर्ती परीक्षाएं होंगी।