शिवपुरी जिले के नरवर थाना क्षेत्र से एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में महिला एक व्यक्ति की चप्पल से पिटाई कर रही है। जानकारी के मुताबिक, बिलोनी का रहने वाला एक युवक बाइक से नरवर की ओर जा रहा था। इसी दौरान पारागढ़ ग्राम के पास एक महिला ने उससे नरवर तक जाने के लिए लिफ्ट मांगी। परन्तु लिफ्ट के बहाने महिला को नरवर के बजाय चकरामपुर की ओर ले जाने लगा। महिला ने इसका विरोध किया। लेकिन उसने बाइक नहीं रोकी, जिसके बाद महिला चलती बाइक से कूद गई। महिला के चिल्लाने की आवाज सुनकर भीड़ एकत्रित हो गई और बाइक सवार की जमकर पिटाई कर दी। नरवर थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर छेड़छाड़ की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
उर्फी जावेद के नये लुक ने फिर उड़ाए होश
सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद अक्सर सोशल मीडिया किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। वह अक्सर सोशल मीडिया पर फैंस के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। अक्सर अपने अनोखे ड्रेसिंग सेंस के लिए सुर्खियां बटोरने वाली उर्फी कई बार ट्रोलिंग का भी शिकार हो जाती हैं। इसी बीच अब उर्फी का एक और नया लुक इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।
एक्ट्रेस ने कुछ देर पहले ही इंस्टाग्राम पर अपना एक स्लोमो वीडियो शेयर किया है। जिसमें उर्फी एक बार फिर अतरंगी स्टाइल में नजर आ रही हैं। उर्फी को देख लोग यह समझ नहीं पा रहे हैं कि उन्होंने आखिर पहना क्या है। साथ ही इस बार कपड़ों के साथ उनका यह प्रयोग लोगों के पल्ले नहीं पड़ रहा है। हर कोई अभिनेत्री के इस नए फैशन सेंस को समझने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में उर्फी का यह सिर घुमा देने वाला फैशन देख लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो पर कमेंट कर लोग उर्फी के इस फैशन को अपनी समझ के अनुसार मजेदार नाम दे रहे हैं। कुछ लोगों ने तो एक्ट्रेस की तुलना छिपकली और बोरे तक से कर डाली है।
निजी स्कूलों को अपनी सारी जानकारी देनी होगी
भोपाल । मध्यप्रदेश में संचालित एमपी बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएसई बोर्ड एवं अन्य बोर्ड से मान्यता प्राप्त संचालित सभी निजी स्कूलों को अपनी जानकारी स्कूल शिक्षा विभाग को देना होगा। इन स्कूलों की फीस बढ़ोतरी से लेकर सभी तरह की शिकायतें कलेक्टर द्वारा बनी समिति करेगी। सभी स्कूलों को उनके द्वारा ली जाने वाली 15 तरह की फीस ट्यूशन फीस, लाइब्रेरी फीस, सार्वजनिक लाइब्रेरी, स्पोर्ट फीस, लेबोरिटी फीस, कंप्यूटर फीस, परीक्षा, कार्यक्रम, प्रवेश, आई कार्ड, रजिस्ट्रेशन, आवेदन, आवश्यक, ट्रांसपोर्ट आदि की पूरी जानकारी विभाग को देना अनिवार्य है।
प्रत्येक निजी स्कूल को पंजीयन कराना अनिवार्य होगा। वेबसाइट पर निजी स्कूल द्वारा सामान्य जानकारी (प्रोफाईल) संबंधी एंट्री की जाएगी। इसके बाद एसएमएस एवं ईमेल के माध्यम से प्रविष्टिकर्ता को सत्यापित करना होगा, ताकि सिस्टम द्वारा स्वत यूजर आईडी तैयार (क्रिएट) किया जा सके। जिन निजी स्कूल द्वारा पूर्व में एमपी ऑनलाईन पोर्टल पर माध्यमिक शिक्षा मंडल अथवा सीबीएससी बोर्ड की मान्यता के लिए पंजीयन किया गया है। ऐसे स्कूल पूर्व से उपलब्ध यूजर आईडी का उपयोग कर सकते है। समस्त निजी विद्यालय विगत तीन वर्षों (2017-20, 2020-21 2021-22) के संपरीक्षित (आडिटेड) लेखों का जानकारी वेबसाइट पर अपलोड करेंगे। बैलेन्स शीट एवं भुगतान पत्रक आय-व्यय शेड्यूल सहित अकेक्षण प्रतिवेदन सम्मिलित होंगे। सभी निजी स्कूल द्वारा संक्षणिक सत्र 2022-23 के लिये नियत की गई फीस सरचना की जानकारी पाल पर अपलोड किया जाएगा।
चीता प्रोजेक्ट से बढ़ेगा मध्यप्रदेश में पर्यटन
भोपाल । चीता प्रोजेक्ट के बाद मध्यप्रदेश पर्यटन की नई इबारत लिखेगा। प्रदेश में हर साल औसतन 10 लाख से ज्यादा देशी-विदेशी पर्यटक अकेले नेशनल पार्क और सेंंचुरी में वन्य जीवन के दीदार करने आते हैं। इनसे सरकार को प्रवेश शुल्क के रूप में 30 करोड़ रुपए से ज्यादा की आय होती है। अब चीता आने के बाद टूरिज्म को पंख लगेंगे। रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। दरअसल श्योपुर से शिवपुरी, ग्वालियर, अशोकनगर, मुरैना के साथ राजस्थान के करौली, सवाईमाधोपुर, बारां तक चीतों का भ्रमण क्षेत्र होगा। यह पूरा क्षेत्र तीन हजार वर्ग किलोमीटर का होगा।
चीता आने के बाद टूरिज्म को पंख लगेंगे
ऐसे में दिल्ली, आगरा, जयपुर, रणथम्भौर ;सवाईमाधोपुर घूमकर चले जाने वाले पर्यटक चीता देखने के लिए कूनो नेशनल पार्क भी आएंगे। इससे मध्यप्रदेश और राजस्थान में पर्यटन से जुड़े कारोबार में इजाफा होगा। फिर यहां से खजुराहो व आगे पन्ना और बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व भी पर्यटकों की पसंद होंगे। दूसरा मध्यप्रदेश को हाल ही में मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट का नेशनल अवॉर्ड मिला है। चूंकि भारत समेत कई देशों में चीते नहीं हैं ऐसे में फिल्म निर्माताओं की पहली पसंद भी मध्यप्रदेश ही होगा।
पर्यटन की आपार संभावनाएं
मप्र में पर्यटन की आपार संभावनाएं हैं। नर्मदापुरम जिले में स्थित सतपुड़ा टाइगर रिजर्व यूनेस्को की विश्व धरोहर की संभावित सूची में है। पेंच टाइगर रिजर्व की सर्वोच्च रैंक है। दुनियाभर के वन्यजीव प्रेमी सराहते हैं। पन्ना टाइगर रिजर्व ने शून्य से शुरू होकर अब 30 से ज्यादा बाघ हासिल किए। बांधवगढ़ ने पयर्टन से मिली राशि से ईको विकास समितियों को प्रभावी ढंग से पुनर्जीवित किया है। 15.65 लाख देशी और विदेशी सैलानी पहुंचे 2021.22 में मध्यप्रदेश के पयर्टन स्थलों को निहारने।
प्रदेश में अभी बारिश से राहत नहीं
भोपाल । मध्य प्रदेश में लगातार पानी गिर रहा है। अलग-अलग तीन सिस्टम और बंगाल का खाड़ी से मिल रही नमी से हल्की बारिश का दौर चल रहा है। जानकारों के अनुसार दो-तीन तक मौसम ऐसा ही रहने के आसार है। मौसम केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के जबलपुर, भोपाल, नर्मदापुरम एवं इंदौर संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर, रीवा तथा शहडोल संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर तथा सागर, उज्जैन, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर वर्षा दर्ज की गई। नेपानगर में 14, भीकनगांव, खकनार, बालाघाट, तिरोड़ी में 8, वारासिवनी, आष्टा में 7, कंटगी, नारायणगंज, बामौरी, डोलारिया, बुरहानपुर में 6, टोंकखुर्द, नरसिंहगढ़ में 5 सेमी बारिश दर्ज की गई।
अगले 24 घंटों के लिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान कहता है कि भोपाल, नर्मदापुरम संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर, रीवा, शहडोल, जबलपुर, सागर, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। मौसम विभाग ने यलो अलर्ट भी दिया है, इसके मुताबिक नर्मदापुरम, भोपाल, जबलपुर संभागों के जिलों में तथा खंडवा, खरगोन, बुरहानपुर, सीधी, सिंगरौली एवं अनूपपुर जिलों में कहीं-कहीं बिजली गिरने की भी संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक अलग-अलग स्थानों पर बनीं मौसम प्रणालियों के असर से मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में बारिश हो रही है। बंगाल की खाड़ी में बन रहे लो प्रेशर एरिया के चलते बारिश की संभावना बन रही है। बंगाल की खाड़ी एवं अरब सागर से मिल रही नमी के कारण प्रदेश के अधिकतर जिलों में बादल बने हुए हैं।
कोरोना संक्रमित हुए मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मंगलवार से शुरू हो रही टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह वरिष्ठ तेज गेंदबाज उमेश यादव को टीम में शामिल किया जाएगा। उमेश यादव ने अपना अंतिम टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच 2019 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था।
BCCI सूत्र ने बताया कि मोहम्मद शमी की कोविड-19 जांच पॉजिटिव आई है लेकिन चिंता की बात नहीं है। निगेटिव रिपोर्ट आने तक वह आइसोलेशन में रहेंगे। सूत्र के अनुसार मोहम्मद शमी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज में वापसी करेंगे। वहीं इंग्लिश काउंटी मिडलसेक्स की ओर से खेलते वक्त चोटिल हुए उमेश यादव रिकवर हो गए हैं और टीम के साथ जुड़ेंगे। 32 वर्षीय गेंदबाज शमी को जुलाई 2022 के बाद से मैदान पर नहीं देखा गया। उन्होंने नवंबर 2021 से कोई टी-20 मैच नहीं खेला है।करीब एक महीने में यह दूसरी बार है जब भारत को अपनी टीम के एक प्रमुख सदस्य को कोविड-19 से जूझना पड़ा है।
‘ब्रह्मास्त्र’ में शाहरुख खान के बॉडी डबल बने हसित सवानी
फिल्म ब्रह्मास्त्र का इंडियन कलेक्शन 200 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया है। फिल्म में एक ओर जहां रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, मौनी रॉय और अमिताभ बच्चन प्रमुख किरदारों में हैं तो दूसरी ओर शाहरुख खान और नागार्जुन का कैमियो है। ब्रह्मास्त्र में शाहरुख खान के कैमियो को दर्शकों ने काफी पसंद किया है और इस बीच उनकी एक तस्वीर सामने आई है, जिसे फैन्स ने काफी पसंद किया है। शाहरुख खान की उनके बॉडी डबल हसित सवानी की तस्वीर वायरल हो रही है।
बॉडी डबल हसित सवानी ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में शाहरुख खान और हसित सवानी एक ही जैसे कपड़ों और लुक में नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए हसित सवानी ने इंस्टा कैप्शन में लिखा,''ब्रह्मास्त्र' में लीजेंड शाहरुख खान के कैमियो के लिए उनका स्टंट डबल बनकर बहुत मजा आया। यह मेरा सौभाग्य है।'
बता दें कि हसित, बॉडी डबल और स्टंट्स की दुनिया में एक बड़ा नाम हैं। हसित ने सिर्फ टीवी और बॉलीवुड ही नहीं बल्कि हॉलीवुड में भी काम किया है। हसित ने पेनीवर्थ, वंडर वुमन, जस्टिस लीग, नो टाइम टू डाय, गार्जियन्स ऑफ द गैलेक्सी, अलादीन, एवेंजर्स- एज ऑफ अल्ट्रॉन आदि में भी काम कर चुके हैं। हसित सवानी, यूके बेस्ड इंटरनेशनल स्टंट परफॉर्मर हैं। यही नहीं वो हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस' में भी नजर आ चुके हैं। गौरतलब है कि हसित सवानी, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर भी हैं।
‘बिग बॉस 16’ में गोपी बहू की एंट्री!
सलमान खान एक बार फिर अपने रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' के साथ वापसी करने जा रहे हैं। इस बार शो में बहुत कुछ अलग देखने को मिलेगा और इसी वजह से दर्शकों की एक्साइटमेंट भी काफी बढ़ी हुई है। शो में हिस्सा लेने वाले सितारों को लेकर आए दिन नया अपडेट सामने आ रहा है।
खबरों की मानें तो 'बिग बॉस 16' में 'साथ निभाना साथिया' की गोपी बहू यानी जिया मानेक भी नजर आने वाली हैं। हालांकि अभी इस खबर का आधिकारिक पुष्टी नहीं हुई है। इसक अलावा 'बिग बॉस ओटीटी' में नजर आई रिद्धिमा पंडित अब मेन बिग बॉस हाउस में अपना जलवा बिखेरती नजर आएंगी। दोनों के ही नाम को लेकर चर्चा जोरों पर हैं। इनके अलावा एक नाम जो सामने आ रहा है, वो है प्रकृति मिश्रा का।प्रकृति मिश्रा उड़िया फिल्म इंडस्ट्री की जानी मानी अभिनेत्री हैं, जो इसी साल जुलाई के महीने में काफी चर्चा में रही थीं।
बता दें कि हाल ही में शो का प्रोमो भी सामने आ चुका है, जो चर्चा का विषय बन गया है। प्रोमो में सलमान खान ने बताया था कि इस बार शो की 15 साल की परंपरा टूटेगी और खुद बिग बॉस भी गेम खेलते नजर आएंगे। इसके अलावा इस बार शो में कोई रूल भी नहीं होगा। ऐसे में 'बिग बॉस 16' कई मायनों में पिछले 15 सीजन से एकदम अलग होने वाला है।
अनुष्का ने पति विराट कोहली के लिए लिखा मिस यू नोट
अनुष्का शर्मा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म चकदा एक्सप्रेस की शूटिंग में बिजी हैं। इस समय वह लंदन में शूट कर रही हैं। वहीं, उनके पति और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाली T-20 सीरीज में व्यस्त हैं। इस बीच अनुष्का ने सोशल मीडिया पर मिस यू नोट शेयर किया है। अनुष्का ने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- दुनिया बहुत ज्यादा एक्साइटेड, मजेदार और खूबसूरत लगती है, जब आप इन जगहों पर हो या इस व्यक्ति के साथ होटल के बायो-बबल में रहो। मिस यू हबी। वहीं विराट कोहली ने कमेंट बॉक्स हार्ट इमोजी रिएक्ट किए हैं। अनुष्का ने अपने पोस्ट में विराट कोहली की कुछ फोटोज शेयर की हैं। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, मैं हर परिस्थिति में हमेशा तुम्हारे साथ हूं।
फिल्म ‘विक्रम वेधा’ का गाना अल्कोहोलिया रिलीज
बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की अपकमिंग फिल्म ‘विक्रम वेधा’ पिछले काफी समय से चर्चा में बनी हुई है। अब हाल ही में ‘विक्रम वेधा’ के मेकर्स ने फिल्म का नया गाना अल्कोहोलिया रिलीज कर दिया गया है। इस बात की जानकारी खुद एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर दी है। ऋतिक ने पोस्ट शेयर कर कैप्शन में लिखा, ‘युवा वेधा बिल्कुल पागल था..आज मौसम #अल्कोहोलिया। गाने के वीडियो में एक्टर का मस्तमौला अंदाज देखने को मिल रहा है। फिल्म तमिल की सुपरहिट फिल्म ‘विक्रम वेधा’ का हिंदी रीमेक है जिसमें ऋतिक गैंगस्टर ‘वेधा’ का किरदार निभाएंगे। जबकि सैफ अली खान पुलिस अधिकारी ‘विक्रम’ का किरदार निभाएंगे। बता दें फिल्म 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।