Wednesday, August 13, 2025
Home Blog Page 2942

बनाए आलू-गोभी की टिक्की

0

मौसम जब सुहावना होता है, तो मन कुछ स्पेशल खाने का करने लगता है। ऐसे में ज्यादातर लोग बाहर से स्नैक्स मंगा लेते हैं। आप अगर मार्केट का फ्राइड फूड नहीं खाना चाहते, तो आप घर पर कुछ स्पेशल बना सकते हैं। आज हम आपको बता रहे हैं कि आप कैसे आलू-गोभी की टिक्की बना सकते हैं।

सामग्री-
आलू- 4
गोभी-एक
बेसन-दो कटोरी
तेल- आधा कटोरी  
अजवाइन-एक चुटकी  
कॉर्नफ्लोर-आधा चम्मच  
हल्दी-आधा चम्मच  
नमक-आधा चम्मच  
मिर्च-आधा चम्मच

विधि- सबसे पहले आलू और गोभी को उबाल लें। अब इसे एक बाउल में मैश कर लें। अब इसमें अजवाइन, हल्दी, नमक और मिर्च डालकर मिला लें। अब इसमें बेसन डालकर टिक्की का मिक्सचर तैयार कर लें। ऊपर से दो चम्मच कॉर्नफ्लोर डाल दें। अब इसे अच्छी तरह से मिला लें। एक तवे पर तेल डालें और टिक्की सेंक लें। चाय और कॉफी के साथ सर्व करें।

सीएम शिवराज के सख्‍त तेवर, बोले- बंद करो हुक्‍का लाउंज, दुराचारी को तबाह कर देंगे

0

भोपाल ।   दो अक्‍टूबर को गांधी जयंती के मौके पर प्रदेश में नशामुक्‍ति अभियान का शुभारंभ करने के बाद शनिवार को मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के तेवर एक बार फिर सख्‍त नजर आए। उन्‍होंने मंत्रालय में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस एवं उच्च अधिकारियों के साथ वीसी के माध्यम से जनसेवा अभियान एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्‍होंने कानून-प्रशासन से जुड़े अधिकारियों को स्‍पष्‍ट रूप से ताकीद करते हुए कहा कि प्रदेश में नशे के अवैध कारोबार को पूरी तरह से ध्वस्त करना है। स्कूल, कॉलेज आसपास, छोटी छोटी दुकानों पर ड्रग्स की शिकायत मिलती है। यह हमारी युवा पीढ़ी को खोखला करने का षड्यंत्र है। इससे हमें युवा पीढ़ी को बचाना है। इनफॉर्मर सक्रिय कीजिये। ये अभिशाप पूरी तरह से समाप्त करना है। पता लगाएं कि इनको संरक्षण देने वाले कौन है, इनके तार कहां जुड़े हैं। जरूरत पड़ने पर इंटेलिजेंस का भी प्रयोग करें। ये अक्षम्य है। पहले चरण में अभियान चलाए। एक से ज्यादा राज्यों से भी तार जुड़े हो सकते हैं। दूसरे चरण में कार्रवाई के बाद भी किसी जिले में ड्रग्स की, अवैध शराब की बिकवाली होगी तो सहन नहीं किया जाएगा। आरोपी पकड़े जाने पर एसपी, थानेदार और उच्‍च अधिकारी जिम्मेदार होंगे। उन पर एक्शन लेंगे।

हुक्‍का लाउंज के नाम पर नहीं चलेगी गड़बड़

मुख्‍यमंत्री ने बैठक के दौरान हुक्का लाउंज को एक बार फिर निशाने पर लिया। उन्‍होंने कहा कि हुक्‍का लाउंज कई तरह की ऐसी गतिविधियों कर रहे हैं, जो बच्चों को गलत दिशा में ले जा रहे हैं। हुक्का लाउंज के नाम पर कुछ भी गड़बड़ हो, ये हम होने नहीं देंगे। कहीं हुक्का लाउंज न चले, तत्काल बंद हों। इनफॉर्मर को रिवॉर्ड देने की स्कीम हम शुरू कर रहे हैं। उन्हें इनाम देंगे। शराब पीकर ग़दर करना, दूसरों की जिंदगी को असुरक्षित बनाना ये बर्दाश्त नहीं।

दुराचारी को नहीं बख्‍शेंगे, भ्रष्‍टाचारी के खिलाफ जीरो टालरेंस

सीएम शिवराज ने कहा कि दुराचारी किसी भी कीमत पर बख्से नहीं जाएंगे। तबाह करना है उन्हें। अपराधियों और दुराचारियों की कमर तोड़ने बुलडोजर भी लगातार चलता रहेगा। करप्शन के मामले में जीरो टालरेंस की नीति अपनाएं। सूची बनाएं। जरूरत पड़ने पर ईओडब्‍ल्‍यू के छापे भी पड़ें। किसी को छूट नहीं है। स्वच्छ प्रशासन हमें देना है। साप्ताहिक रिपोर्ट बने। जो अच्छा काम कर रहा है उसकी पीठ भी थपथपाएंगे। लेकिन गड़बड़ करने वाले नहीं बख्‍शे जाएंगे।

ऑयली स्किन के लिए इस तरह से बनाएं फेस पैक

0

ऑयली स्किन भी एक स्किन टाइप है। इसके होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं। जैसे जेनेटिक, लाइफस्टाइव की आदतें, वातावरण वगैराह। इनके अलावा, कई कारक आपकी त्वचा में अत्यधिक सीबम उत्पादन को ट्रिगर कर सकते हैं और इसे चमकदार और चिकना बना सकते हैं। इससे छुटकारा पाने के लिए आप कुछ फेस पैक ट्राई कर सकती हैं।

सेब और शहद

मीडियम साइज का सेब लें और उसकी प्यूरी बना लें। ध्यान रखें कि आप इसके सभी बीज हटा दें। एक बड़ा चम्मच कच्चा शहद डालें और अच्छी तरह मिलाएं। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर अप्लाई करें। मिश्रण को पूरी तरह से सूखने दें। फिर गर्म पानी से धोकर सुखा लें। अगर ये फेस पैक आपके चेहरे पर सही रहता है तो हफ्ते में तीन बार इस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं।

शहद और कॉफी

आप एक कटोरी में लगभग एक चम्मच कॉफी और शहद मिलाकर स्क्रब बना सकते हैं। इस स्क्रब को अपने पूरे चेहरे पर लगाएं और 2-3 मिनट तक सर्कुलर मोशन में हल्के हाथों से मसाज करें। इसके सूखने के बाद इसे गर्म पानी से धो लें। हर दिन इस्तेमाल करने के लिए ये काफी है।

शहद और केला

इसे बनाने के लिए एक पका हुआ केला लें और फिर इसमें दो चम्मच शहद मिक्स करें। अच्छे ले मिलाने के बाद इसे साफ चेहरे पर लगाएं। 20 मिनट लगा रहने के बाद इसे साफ करें। इसे हफ्ते में दो या तीन बार अप्लाई किया जा सकता है।

एलोवेरा, खीरा और दही

एलोवारे की एक पत्ती में से जेल को निकाल लें। फिर इसे खीरे के साथ ब्लेंड करें। इसमें दही मिलाएं और चाहें तो शहद भी मिक्स करें। फिर साफ चेहरे पर इसे अप्लाई करें। 15 मिनट के लिए आराम करें और फिर इसे धोएं इसे रात भर के लिए भी अप्लाई किया जा सकता है।

खत्म हुई शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म “जवान” की शूटिंग…

0

शाहरुख खान की अपनी अपकमिंग फिल्म "जवान" की शूटिंग पूरी हो गई है। फैंस उनकी अपकमिंग फिल्म का बेहद बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में किंग खान ने फिल्म से जुड़ा पोस्ट शेयर किया है, जिसमें शाहरुख ने फिल्म जवान की शूटिंग से जुड़ा अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है और चिकन 65 की रेसिपी सीखने की इच्छा जाहिर की है।

शाहरुख ने सोशल मीडिया पर शेयर किए गए पोस्ट में लिखा- क्या जबरदस्त 30 दिन थे। लकी था कि थलाइवा भी हमारी फिल्म के सेट पर पहुंचे थे। मैंने नयनतारा के साथ फिल्म देखी, तो अनिरुद्ध के साथ चर्चा की। विजय सेतुपति और थलापति ने मुझे टेस्टी खाना खिलाया। ऐट्ली और प्रिया का जिन्होंने मुझे इतनी रिस्पेक्ट दी। अब मुझे 65 चिकन रेसिपी सीखने की जरूरत है।

फैंस ने किया गेस OTT पर स्ट्रीम होगी फिल्म
'शाहरुख के इस ट्वीट पर अमेजॉन प्राइम ने कमेंट किया – शाहरुख+नयनतारा+अनुरुद्ध+विजय सेतुपति, थलापति विजय + एटली= मिलकर बहुत ही दिलचस्प चीज तैयार कर रहे हैं।' इसी के बाद से फैंस कयास लगा रहे हैं कि थिएटर रिलीज के बाद OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी। लंबे समय से शाहरुख बतौर लीड एक्टर किसी भी लीड फिल्म में नहीं नजर आए हैं। ऐसे में अगले साल शाहरुख की 3 फिल्में आने वाली हैं, जिसे लेकर फैंस बेहद एक्साइटेड हैं।

ऐट्ली के डायरेक्शन में बनी फिल्म जवान में शाहरुख, नयनतारा और विजय सेतुपति के अलावा प्रियामणि, सान्या मल्होत्रा, सुनील ग्रोवर और योगी बाबू भी मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे। फिल्म का म्यूजिक अनिरुद्ध रविचंद्रन ने दिया है। फिल्म को जून 2023 में रिलीज किया जाना है।

राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान, रांची में 64 पदों पर निकली भर्ती..

0

राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स), रांची में तृतीय श्रेणी के 64 पदों पर नियुक्ति होगी। इसको लेकर झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने विज्ञापन जारी किया है। इसके लिए एक नवंबर से 29 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। तृतीय श्रेणी में नियमित पदों में 30, जबकि बैकलॉग के 34 पदों पर बहाली होगी। उम्मीदवार नियमित और बैकलॉग भर्ती के लिए एक साथ ही आवेदन कर सकेंगे।

आवेदन जमा करने की तारीख : 1 से 29 नवंबर 2022
परीक्षा शुल्क जमा करने की तारीख : 2 दिसंबर 2022
फोटो व हस्ताक्षर लोड कर प्रिंटआउट लेने की तारीख : 5 दिसंबर 2022
आवेदन में करेक्शन करने की तारीख : 7 से 8 दिसंबर 2022

आवेदन शुल्क
अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति : 50 रुपये
अन्य उम्मीदवार : 100 रुपये

इन पदों पर नियमित और बैकलॉग की भर्ती के लिए कैंडिडेट्स एक साथ ही आवेदन कर सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन में यह विकल्प उपलब्ध रहेगा। दोनों विज्ञापन के लिए एक ही परीक्षा आयोजित की जाएगी।

केंद्र सरकार और LIC बैंक में बेचेगी अपनी 61% हिस्सेदारी

0

लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन और केंद्र सरकार ने IDBI बैंक में अपनी 60.72% हिस्सेदारी बेचने का फैसला किया है। वर्तमान में IDBI बैंक में LIC और केंद्र सरकार दोनों की हिस्सेदारी करीब 94% है। जिसमें से 30 जून तक केंद्र सरकार की 45.48% और LIC की 49.24% हिस्सेदारी है।जानकारी के मुताबिक, केंद्र सरकार ने IDBI बैंक में अपनी 30.48% हिस्सेदारी को बेचने का फैसला किया है। जबकि LIC अपनी 30.24% हिस्सेदारी बेचेगा। यह भारत में पब्लिक सेक्टर के किसी बैंक को प्राइवेटाइज करने का पहला प्रयास होगा।

IDBI बैंक के लिए एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट जमा करने की आखिरी तारीख और समय 16 दिसंबर है। EoIs 180 दिनों के लिए वैध होंगे। इसे 180 दिनों के लिए और बढ़ाया भी जा सकता है।DIPAM के सेक्रेटरी ने ट्वीट कर लिखा, 'IDBI बैंक में विशिष्ट भारत सरकार और LIC हिस्सेदारी के स्ट्रैटेजिक डिसइनवेस्टमेंट के साथ मैनेजमेंट कंट्रोल के ट्रांसफर के लिए एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट इनवाइट किए गए हैं।' यहां डिसइनवेस्टमेंट का मतलब सरकार के स्वामित्व वाली संपत्तियों का लिक्विडेशन और सेल करना है।

नाबालिग को सौंपा सलमान खान को मारने का टास्क, आरोपी गिरफ्तार…

0

सलमान खान की हत्या की साजिश रचने के आरोप में दिल्‍ली पुलिस ने 2 आरोपियों  को गिरफ्तार किया है। उनमें से एक आरोपी नाबालिग है, लड़के पर आरोप है कि मोहाली के पंजाब हेडक्वार्टर पर 9 मई को किए गए RPG अटैक में वो भी शामिल था। पुलिस ने बताया कि सलमान खान की हत्या का काम भी नाबालिग को सौंपा गया था। पुलिस के मुताबिक लॉरेंस बिश्नोई और जग्गू भगवानपुरिया ने सलमान खान को मारने का काम दो लोगों के अलावा इस लड़के को भी सौंपा है।

लॉरेंस बिश्नोई ने सौंपा था टास्क
दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम के मुताबिक गिरफ्तार किए गए नाबालिग ड़के ने खुलासा किया कि लॉरेंस बिश्नोई ने उसे, दीपक सुरकपुर (वर्तमान में फरार है)और मोनू डागर(जेल में)  को सलमान खान के हत्या की जिम्मेदारी दी थी। हालांकि बाद में सलमान खान की जगह गैंगस्टर राणा कंडोवालिया को उन्होंने पहले निशाना बनाया। पुलिस ने बताया कि दोनों ने जिन दूसरी घटनाओं का खुलासा किया है उसकी भी जांच की जा रही है।

 इतना ही नहीं कुछ दिन पहले जब सलमान खान के पिता सलीम खान रनिंग के लिए निकले थे, तब उनकी सिक्योरिटी टीम को मुंबई के बांद्रा में घर के बाहर धमकी भरा लेटर मिला था, जिसमें लिखा था- मूसेवाले जैसा हाल कर दूंगा। इस लेटर के बाद से ही सलमान की सेक्योरिटी बढ़ा दी गई है। बता दें कि 29 मई को फेमस सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाले की हत्या कर दी गई थी, जिसकी जिम्मेदारी लॉरेंस विश्नोई गैंग ने ली थी। इसी को देखते हुए आरोपियों ने सलमान खान को मारने की धमकी दे दी।

फैंस ने की आरोपी को सजा देने की मांग
जब से दिल्ली पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट किया है, तभी से ही सलमान के फैंस उसे कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं। हालांकि, अभी नाबालिक लड़के से पूछताछ की जा रही है , पकड़े गए आरोपियों के बयानों के आधार पर मामले की जांच चल रही है।

4 बार प्लानिंग कर चुका है लॉरेंस बिश्नोई
लॉरेंस, सलमान को मारने के लिए 4 बार प्लानिंग कर चुका है। इसके लिए उसने राइफल तक खरीदी थी। लॉरेंस ने शूटर संपत नेहरा को 2018 में सलमान को मारने के लिए मुंबई भेजा था। संपत के पास पिस्टल थी। हालांकि, सलमान पिस्टल की रेंज से काफी दूर थे। ऐसे में वो उन्हें मार नहीं पाया। इसके बाद उसने ज्यादा रेंज वाली एक राइफल खरीदी। संपत फिर सलमान को मारने आया। लेकिन वो उन्हें मारने से पहले ही पकड़ गया। इसके बाद लॉरेंस ने 2 बार और उन्हें मारने का प्रयास किया, लेकिन उसे सलमान को मारने का मौका नहीं मिल पाया

इस महंगाई के दौर में आम जनता का जीना दुश्वार हो रहा है……. विधायक वीर सिंह भूरिया

0

मेघनगर ।    हम सबको मिलकर कांग्रेस पार्टी को मजबूत कर आगामी विधानसभा चुनाव 2023 में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाना है । उक्त बात थांदला विधानसभा क्षेत्र के विधायक वीरसिंह भूरिया ने ब्लॉक स्तरीय कांग्रेस कमेटी की बैठक में कहीं साथ ही कहा कि इस समय देशभर में महंगाई अपनी चरम सीमा पर है आम आदमी का महंगाई के कारण जीना दुश्वार हो रहा है। जिसके चलते अब कांग्रेस कार्यकर्ताओं को कमरकस 2023 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को आईना बताना होगा। कांग्रेस कमेटी ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम में अनेकों लोग भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए जिनको विधायक भूरिया ने माला पहनाकर कांग्रेसका गमछा डाल कर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करवाई। कार्यक्रम में कांग्रेस की योजनाओं के बारे में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोनल भाबर ने भी कांग्रेस की रीति नीति से अवगत करवाया। कांग्रेस प्रदेश सचिव जसवंत भाभर कांग्रेस सेवादल जिला अध्यक्ष रायसिंह सेहलोत जनपद अध्यक्ष ललिता मुकेश मुनिया, चैन सिंह डामोर, कालू सिंह नलवाया, पारसिंह डिंडोर, गुड्डू ठाकुर, सरपंच रूसमाल मईडा ने भी सभा को संबोधित किया। इस अवसर पर मुकेश मुनिया, असगर भाई पटवारी, बहादुर हटीला, सुमित्रा मचार, गोरसिंह भूरिया, प्रताप ताहेड, मनीष जैन, बदीया भाई, रोशन बारिया, विक्की डोडियार, तकेसिंह नायक, उदयसिंह हाडा, दुलेश गणावा, कालिया बिलवाल, मसूल भूरिया, रोशन मेडा सहित पंच, सरपंच महिला कांग्रेस,समस्त जनपद सदस्य, समस्त सरपंच, युवक कांग्रेस, सेवादल कांग्रेस, आईटीसेल कांग्रेस, बाल कांग्रेस सहीत हजारों कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष यामीन शेख ने किया व आभार विधायक मीडिया प्रतिनिधि अली असगर बोहरा ने माना ।

619134c8 08ac 4b70 a381 07698b4f656c42fbfa52 45a2 4e97 b023 19239b1ffe9f 1

सोना 52 हजार और चांदी 61 हजार के करीब पहुंची

0
Gold Price
Gold Price

इस हफ्ते सोने-चांदी की कीमतों में शानदार तेजी देखने को मिली है। सर्राफा बाजार में इस हफ्ते सोना 1,374 रुपए की तेजी आई है। इस हफ्ते की शुरुआत, यानी 3 अक्टूबर को सोना 50,391 रुपए पर था, जो अब 51765 रुपए प्रति 10 ग्राम पर है।इस हफ्ते भी चांदी में साढ़े 3 हजार रुपए से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है। इस हफ्ते चांदी 57,268 रुपए से बढ़कर 60,848 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। यानी इस हफ्ते इसकी कीमत में 3,580 रुपए की तेजी आई है।

केडिया एडवायजरी के डायरेक्टर अजय केडिया ने बताया कि भारतीय होलसेलर सोने पर 1-2 डॉलर प्रति आउंस प्रीमियम चुका रहे हैं। चीन में ये 25-30 डॉलर और तुर्की में 80 डॉलर है। यही वजह है कि बैंकों ने भारत का सोना इन देशों में भेज दिया है। त्योहारों में डिमांड बढ़ने से भारत में भी होलसेलर 8-10 डॉलर तक प्रीमियम चुकाकर गोल्ड खरीदेंगे। इससे दिवाली तक सोने में 1000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक तेजी आ सकती है।

दिल्ली में सीएनजी और पीएनजी तीन रुपये हुई महंगी

0

इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड की वेबसाइट पर पोस्ट की गई जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में सीएनजी की कीमत अब 78.61 रुपये प्रति किलोग्राम है। इसके साथ ही पीएनजी गैस की दर दिल्ली में 50.59 रुपये प्रति एससीएम से बढ़ाकर 53.59 रुपये प्रति मानक क्यूबिक मीटर कर दी गई है।  देश की राजधानी दिल्ली में शनिवार को सीएनजी और पाइप के माध्यम से वितरित घरेलू रसोई गैस पीएनजी की कीमतों में तीन-तीन रुपये की बढ़ोतरी की गई है। यह इजाफा आयातित प्राकृतिक गैस के भाव में तेजी आने के बाद किया गया है। सीएनजी की कीमतों में तीन रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी की गई है। सीएनजी के भाव में पिछले चार महीनों में पहली बार बढ़ोतरी की गई है। दो महीने के अंतराल के बाद पाइप्ड नेचुरल गैस भी तीन रुपये प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर महंगा हुआ है।

इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड की वेबसाइट पर पोस्ट की गई जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में सीएनजी की कीमत अब 78.61 रुपये प्रति किलोग्राम है। आईजीएल सीएनजी और पाइप्ड कुकिंग गैस की दिल्ली और आसपास के शहरों में खुदरा बिक्री करती है। बता दें कि इस वर्ष सात मार्च के बाद से कीमतों में यह 14वीं वृद्धि है। पिछली बार 21 मई को कीमतों में 2 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी की गई थी। इस अवधि के दौरान कुल मिलाकर सीएनजी की कीमत 22.60 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ी है। पीटीआई की ओर से संकलित आंकड़ों के अनुसार अप्रैल 2021 से सीएनजी की कीमतों में 35.21 रुपये प्रति किलोग्राम या 80 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group