Sunday, December 22, 2024
HomeराजनीतिJ&K चुनाव 2024: बीजेपी ने 44 उम्मीदवारों की सूची वापसी ली, सुबह...

J&K चुनाव 2024: बीजेपी ने 44 उम्मीदवारों की सूची वापसी ली, सुबह ही किया था ऐलान

Jammu kashmir BJP candidate list: बीजेपी ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए जारी उम्मीदवारों की पहली सूची को वापस ले ली है। बीजेपी ने सोमवार सुबह 44 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। अर्शिद भट्ट को राजपोरा, जावेद अहमद कादरी को शोपियां, मो. रफीक वानी अनंतनाग पश्चिम, सैयद वजाहत अनंतनाग, सुश्री शगुन परिहार किश्तवाड़ और गजय सिंह राणा को डोडा से टिकट दिया है।

लिस्ट में बीजेपी ने पूर्व उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह को टिकट नहीं दिया था। घाटी में 2 कश्मीरी पंडितों को बीजेपी ने टिकट दिया था। श्रीनगर की हब्बाकदल से कश्मीरी हिंदू अशोक भट्ट को उतारा था। इस सीट पर कश्मीरी हिंदू मतदाताओं की संख्या सबसे अधिक है। अब बीजेपी ने लिस्ट को वापस ले ली है। लिस्ट में संशोधनक कर दोबारा जारी करेगी।

BJP releases a list of 44 candidates for the upcoming Jammu & Kashmir assembly elections

इससे पहले आम आदमी पार्टी ने (J&K Vidhan Sabha chunav 2024) सात उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। गुलाम नबी आजाद की पार्टी ने भी 13 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान कर दिया है।
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में इस बर तीन चरणों में मतदान होगा। पहले चरण का मतदान 18 सितंबर को होगा। दूसरे और तीसरे चरण का मतदान 25 सिंतबर और एक अक्टूबर को होगा। वोटों की गिनती चार अक्टूबर को होगी।

इन उम्मीदवारों को यहां से मिला था टिकट
  • पाम्पोर- सैयद शौकत गयूर अंद्राबी
  • राजपोरा- अर्शीद भट्ट
  • शोपियां- जावेद अहमद कादरी
  • अनंतनाग- रफीक वानी
  • अनंतनाग- सैयद वजाहत
  • श्रीगुफवाड़ा- सोफी यूसुफ
  • शानगुस अनन्तनाग पूर्व- वीर सराफ
  • इन्दरवल- तारिक कीन
  • किश्तवाड़- शगुन परिहार
  • पाडेर-नागसेनी- सुनील शर्मा
  • भदरवाह- दलीप सिंह परिहार
  • डोडा- गजय सिंह राणा
  • डोजा पश्चिम- शक्ति राज परिहार
  • रामबाण- राकेश ठाकुर
  • बनिहाल- सलीम भट्ट
RELATED ARTICLES

Contact Us

Owner Name:

Deepak Birla

Mobile No: 9200444449
Email Id: pradeshlive@gmail.com
Address: Flat No.611, Gharonda Hights, Gopal Nagar, Khajuri Road Bhopal

Most Popular

Recent Comments

Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group