DC Vs RR। आईपीएल 2024 के का 56वें मुकाबले में आज दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम आमने-सामने होगी। दोनों के बीच ये मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में खेला जाएगा। ये मैच दिल्ली के लिए काफी अहम होने वाला है। पंत की टीम इस समय अंकतालिका में 6 नंबर पर मौजूद है। आज का मैच जीतकर दिल्ली खुद को प्लेऑफ की रेस में बरकरार रखना चाहेगी। मैच का लाइव प्रसारण शाम 7:30 बजे से होगा।
कैसी होगी पिच
आज का मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। यहां की पिच अक्सर धीमा खेलती है। इस पिच पर स्पिनर्स को काफी ज्यादा मदद मिलती है। वहीं तेज गेंदबाजों को भी थोड़ी सहायता मिलती है। मैदान छोटा होने की वजह से यहां चौके-छक्के भी खूब लगते हैं। आज के मैच में उच्च स्कोरिंग गेम की उम्मीद की जा सकती है। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने यहां खेले गए 13 T20 मैचों में से केवल चार में जीत हासिल की है, इसलिए उम्मीद है कि कप्तान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद करेंगे।
हेड टू हेड आंकड़े
IPL के अब तक के इतिहास में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच 28 बार मुकाबला हुआ है। इसमें से 13 मैच दिल्ली ने और 15 मुकाबले राजस्थान ने अपने नाम किए हैं। वहीं दोनों ही टीमें एक दूसरे के खिलाफ 200 से ज्यादा का स्कोर बना चुकी हैं।
दिल्ली संभावित प्लेइंग 11: डेविड वार्नर, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, ऋषभ पंत (कप्तान, विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, शाई होप, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, खलील अहमद, ईशांत शर्मा, मुकेश यादव
राजस्थान संभावित प्लेइंग 11: यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, संदीप शर्मा