स्विट्जरलैंड के खिलाफ पिछले मैच में भी नेमार खेल नहीं पाए थे और टीम जीत हासिल करके अंतिम-16 में पहुंची थी। टीम के डॉक्टर रोडि्रगो लास्मेर ने कहा कि वह शुक्रवार को कैमरून के खिलाफ होने वाले मैच तक पूरी तरह से फिट नहीं हो पाएंगे।ब्राजील के स्टार फॉरवर्ड नेमार दाएं टखने में चोट के कारण विश्वकप में टीम के अगले ग्रुप मैच से भी बाहर हो गए। टीम के डॉक्टर रोडि्रगो लास्मेर ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की। लास्मेर ने कहा कि वह शुक्रवार को कैमरून के खिलाफ होने वाले मैच तक पूरी तरह से फिट नहीं हो पाएंगे।स्विट्जरलैंड के खिलाफ पिछले मैच में भी नेमार खेल नहीं पाए थे और टीम जीत हासिल करके अंतिम-16 में पहुंची थी। लास्मेर ने यह नहीं बताया कि नेमार मैदान पर वापसी करेंगे। लास्मेर ने कहा कि सोमवार को नेमार को बुखार भी था लेकिन अब नियंत्रण में है। नेमार को सर्बिया के खिलाफ मैच के दौरान चोट लगी थी।सर्बिया के खिलाफ 2-0 की जीत के दौरान रिप्लेस किए जाने के बाद नेमार को टखने में सूजन के साथ देखा गया था। तब ब्राजीलियाई फ़ुटबॉल महासंघ (सीबीएफ) के डॉक्टर रॉड्रिगो लैसमर ने कहा था कि नेमार का लिगामेंट चोटिल हुआ था।
चोटिल होने के बाद भी खेलते रहे नेमार
नेमार इस मैच में निकोला मिलेनकोविक से टकराकर चोटिल हो गए, लेकिन इसके बाद भी वह 10 मिनट तक खेलते रहे। इसके बाद एंटोनी ने मैदान में उनकी जगह ली। मैच के बाद नेमार को पैर में पट्टी के साथ देखा गया।